खबर
कोरोना संक्रमण : बुंदेलखंड के लिए आई बेहद दर्दनाक खबर
ललितपुर जिले के तालबेहट नगर निवासी ,साकेत बिलगैयाँ का आज सुबह इंदौर में कोरोना के चलते दुखद निधन हो गया। बेहद कम उम्र में। तालबेहट के लिए यह दोहरा आघात है। क्यूंकि साकेत जी की ससुराल भी तालबेहट के ही प्रतिष्ठित चतुर्वेदी परिवार में है।
महत्वपूर्ण बात यह है कि साकेत पिछले कई दिनों से जागरूकता का अभियान भी सोशल मीडिया पर चला रहे थे और घर से ही नहीं निकले थे।
शायद सबकी ,दूध या किसी जरूरी सामग्री की चेन से ही संक्रमित हुए। कुछ दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन आज सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।