कालपी में रफ्तार का कहर, तीन घायल दो की हालत नाजुक

मामला जनपद जालौन के झांसी-कानपुर नेशनल हाइवे का है, जहां सुबह करीब सात बजे दतिया जिले के शेवरा गांव से कानपुर की ओर अपनी बाईक से पति-पत्नी अपने दो मासूम बच्चों के साथ जा रहा था, तभी कालपी के जमुना ब्रिज पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार महिला व चार माह की मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जीवन दायिनी कही जाने वाली एम्बुलेंस के द्वारा मासूम बच्ची व उसकी मां को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों की टीम ने गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल उरई रिफर कर दिया। डॉक्टरों की टीम चार माह की मासूम बच्ची को बचाने में काफी प्रयास करती रही लेकिन बच्ची की हालत को नाजुक देखते हुए उसे भी जिला अस्पताल उरई रिफर कर दिया गया। फिलहाल ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार होने में सफल रहा।

✍️उरई से एम. अरमान की रिपोर्ट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *