खबर
ललितपुर: रफ़्तार और नशे का कहर, एक की मौत
रफ़्तार और नशे का कहर, एक कि मौत
ललितपुर: स्टेशन रोड पर अनियंत्रित कार ने ई रिक्शा मे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चालक और उसमें सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। दारु के नशे में कार सवार पुलिस में तैनात सिपाही ने तेज रफ्तार में ई रिक्सा चालक को रौंद दिया जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। ई रिक्शा को रौंदने के बाद कार होर्डिंग के पोल से जा टकराई। ई रिक्शा चालक का नाम अरविन्द पुत्र चन्द्रभान साहू उम्र 22 निवासी लेडियापुरा बताया गया है। कार चालक का नाम विजय वर्मा सिपाही उम्र 35 बताया जा रहा है, जिसकी तैनाती महरौनी में है। घायल का नाम हरदास रैकवार पुत्र शंकर रैकवार, निवासी नेहरूनगर बताया गया है। उसका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। तेज रफ़्तार के कहर से गरीब के घर मातम पसर गया है।
✍️ललितपुर से शुभम पस्तोर खड़ेरा की रिपोर्ट