
कोविड सेंटर में कोरोना पॉजिटिव युवक ने लगाई फाँसी
बीती रात महोबा रोड स्थित कोविड कोविड सेंटर पर कोरोना पॉजिटिव युवक ने फांसी लगा ली। दो दिन पहले ही जांच में पॉजिटिव निकला था समीर खान और उसका इलाज कोविड सेंटर में चल रहा था। रात्रि 10 बजे कमिश्नर-कलेक्टर भी सेंटर का दौरा करने पहुँचे थे। चाक-चौबंद व्यवस्था के बाद पंखे से कैसे लटका ये युवक, इसकी जद में कई सवाल आते है।
समीर खान द्वारा रात्रि 12 बजे सेंटर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। मेडिकल टीम और पुलिस निगरानी के बीच मरीज का फाँसी लगाकर आत्महत्या करना सवालों के घेरे में है। कोतवाली थाना इलाके के महोबा रोड पर संचालित है कोविड सेंटर।