खबरबुंदेली

हरे माधव बाल रूहानी संस्कार के बच्चों ने दिखाया जज्बा, गुल्लक में जमा राशि कर दी दान

हरे माधव बाल रूहानी संस्कार के बच्चों ने दिखाया जज्बा, गुल्लक में जमा राशि कर दी दान

कटनी प्रवास पर सम्मानित करेंगे सांसद श्री वीडी शर्मा, ट्विटर हैंडल से की सराहना

कटनी। देश के संकट की इस घड़ी में मदद के हाथ देश भर से उठ रहे हैं। क्या अमीर क्या गरीब यथासंभव सरकार की मदद में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। ऐसे में नन्हे बच्चों का कोमल ह्रदय भी इस चिंता से दूर नहीं है। खजुराहो कटनी लोकसभा सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय विष्णुदत्त शर्मा के आव्हान को संजीदगी से लेते हुए कटनी के उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर में संचालित हरे माधव रूहानी बाल संस्कार के बच्चे भी देश की खातिर मिसाल बन हैं इन बच्चों ने गुल्लक में बचत की अपनी इस पूंजी को देश को समर्पित कर दिया। सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा बच्चों के इस देशप्रेम के जज्बे से काफी प्रभावित हुये तथा कटनी आकर न सिर्फ बच्चों से मिलने की इच्छा जताई वरन इनके सम्मान करने की घोषणा भी की है। आपको बता दें कि हरे माधव रूहानी बाल संस्कार केंद्र बच्चों में संस्कारों की शिक्षा देने का पुनीत कार्य कर रहा है। इस केंद्र के बच्चों ने आज कलेक्टर को अपने गुल्लक में जोड़ी राशि 21 हजार रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष हेतु कलेक्टर को सौंपी है। सांसद एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने इन बच्चों की प्रशंसा अपने ट्विटर हैंडल से भी की है। साथ ही कटनी आने पर इन बच्चों से मिलने इनके प्रति आभार जताया है। सांसद श्री शर्मा ने माधवनगर के ही हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति द्वारा दी गई सहायता के लिए भी ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है साथ ही कटनी जिले के समस्त सक्षम महानुभावों से कोरोना वायरस के संकट की घड़ी में यथा सम्भव सहयोग की अपेक्षा की है।

आशुतोष शुक्ला
मीडिया प्रभारी

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button