खबर

खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा की लचर व्यवस्था : अध्यापकों क्यों कर रहे मनमानी, पटरी पर नहीं आ रही है व्यवस्था

मड़ावरा। अध्यापकों की मनमानी से प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था पटरी पर नही आ रही है। स्थिति यह है कि सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के कुछ अध्यापकों के द्वारा मनमानी करते हुए बच्चों के भविष्य के साथ खिलबाड़ किया जा रहा है, अध्यापको के इस गैर जिम्मेदाराना रवैये की चर्चायें पूर्व से ही चल रही है जिसमे अभी तक मड़ावरा खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई भी उचित कार्यवाही अमल में नही लायी जाने से उनकी कार्य प्रणाली पर भी सवालिया निशान लगता नजर आ रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी में ज्ञात हुआ है कि मड़ावरा विकास खण्ड के ग्राम देवरी में बने कम्पोजिट विद्यालय  में अध्यापकों द्वारा बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है इस विद्यालय में पांच शिक्षकों की तैनाती के बावजूद भी व्यवस्थित तरीके से विद्यालय का संचालन नहीं किया जा रहा है। स्थिति यह है कि तैनात शिक्षक जल्दी घर पहुँचने के चक्कर में निर्धारित समय 3 बजे से पहले ही बच्चों की छुट्टी कर देते है।
साथ ही स्कूल की बाउन्ड्री के मुख्य गेट को गैर जिम्मेदाराना तरीके से खुला छोड़ के भाग जाते है जिस से शाम होते ही विद्यालय परिसर अन्ना जानवरों का तबेला बन जाता है।
जहां शिक्षा व्यवस्था को गुणवत्ता पूर्ण बनाने के लिए सरकार अथक प्रयास कर रही है। वहीं विद्यालय में तैनातअध्यापक सरकार की मंशा को पलीता लगाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं!
कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय देवरी (जमनी बांध) के सहायक अध्यापक निर्गुण व्रमहदास से समय से पहले की गई छुट्टी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय में पांच शिक्षक मौजूद है जिसमें हम अकेले ही विद्यालय में मौजूद है हमारे एक अध्यापक प्रतिक्षण में गये और एक छुट्टी लिए हुए और अन्य दो अपने काम से जल्दी ही स्कूल से निकल चुके है। और हमे भी अपने काम से पहाड़ीकला जाना है तो हमने जल्दी छुट्टी कर दी। जबकि स्कूल खुलने का सरकार द्वारा निर्धारित समय सुबह 9 बजे है और बन्द होने का समय शाम 3 बजे है ।
क्या बोले जिम्मेदार : अपने हमे जानकारी दी है इसके मुताबिक हम इन अध्यापकों की ऑनलाइन छुट्टी का प्रार्थना पत्र देखेंगे अगर इनकी छुट्टी नहीं लगी होगी तो इन शिक्षकों पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
रामगोपाल वर्मा (खण्ड शिक्षा अधिकारी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button