पाली(ललितपुर): बकरा ईद को लेकर उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी बैठक संपन्न
पाली। पाली थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों समेत ग्राम प्रधान एवं प्रतिनिधि के साथ अल्पसंख्यक समुदाय कि लोग मौजूद रहे बैठक में मुख्य रूप से आने वाले पर्व बकरा ईद को लेकर पाली थाना प्रतिनिधियों एवं निवासियों से बकरा ईद पर होने वाली कुर्बानी सहित नमाज मस्जिद ईदगाह आदि की जानकारी सहित साफ सफाई का जायजा लिया गया। दिशा निर्देश दिए गए। उपजिलाधिकारी रमेश चंद्र कि सभी लोग कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करेंगे और मस्जिद में सिर्फ 5 लोग ही नमाज अदा करें। बाकी सभी लोग घरों पर नमाज अदा करें। पाली क्षेत्रीय अधिकारी श्याम नारायण पांडे द्वारा आए हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से जानकारी हासिल की गई क्यों नहीं इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई असुविधा यह दिक्कत ना हो तथा पाबंद किए गए जानवरों से किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो निसंदेह स्थानीय थाना पाली में सूचना देने की बात कही गई इसके साथ ही सभी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी के उपरांत थाना अध्यक्ष कृष्ण वीर सिंह ने उपस्थित ग्रामीण एवं प्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए बताया की किसी भी क्षेत्रीय ग्रामीण मोहल्ले पड़ोस में यदि अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही हो जुआरी खेला जा रहा हो तो इसकी सूचना तत्काल रुप से थाने में दें जिस पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुदामा साहू नंदकिशोर सोनी हरिराम सोनी सोनी चौरसिया आशीष चौरसिया महेंद्र जैन जयकुमार जैन सुनील नामदेव माधव पाठक बृजेश सिंह राजपूत हनीफ शाह,पीर अली, हफीज,जमील,मुवीन,रफीक, आदि मौजूद रहे।
✍️रिपोर्ट जगदीश राय मोनू