मऊरानीपुर: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, मरीजो के लिए आई बोतल कचडे में फेंकी
एक ओर जहाँ प्रदेश के मुखिया स्वास्थ्य विभाग की स्वास्थ्य सेवाएं में सुधार के लिए निरन्तर प्रयास कर रहे है। तो वही मऊरानीपुर स्वास्थ्य केंद्र में सरकार से भेजी गई दवाओं व बोतलों को कचड़े में फेंक दिया गया है। क़्क़मऊरानीपुर तहसील उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील है। तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर में दूर दराज से मरीज उपचार के लिए आते है। लेकिन यहाँ की लापरवाह कार्य प्रणाली से मरीज अच्छे खासे परेशान है।जिसकी शिकायत आये दिन अधिकारियों को सुनने को मिलती है। लेकिन आज लापरवाही की हद ही पार कर दी गयी।
जब मरीजो के लिए आई आर एन एस, ओर डी एन एस की बोतल कचड़े में फेंक दी गयी। आपको बता दे कि कचड़े में फेंकी गई बोतलो की अभी अंतिम तारीख भी समाप्त नही हुई थी और वह बोतल किसी जरूरत मन्द मरीज के काम भी आ सकती थी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के लापरवाह कर्मचारियों व चिकित्सको की वजह से बोतलो को कचड़े में फेंक दिया गया। जब इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर जी शंखवार से जानकारी चाही तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की और जांच किये जाने की बात कही।
✍️राजीव दीक्षित- मऊरानीपुर