चित्रकूट: घर बुलाकर प्रेमिका ने पति के साथ पहले रस्सी से घोंटा गला, फिर रेत दी थी गर्दन
युवक की हत्या का दो दिन के अंदर पर्दाफाश, आरोपी दंपति आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार
चित्रकूट: राजापुर पुलिस ने दो दिन के अंदर युवक की हत्या का राजफाश कर दिया। उसकी हत्या अवैध संबंध में उसकी कथित प्रेमिका और उसके पति ने की थी। पुलिस ने दोनों को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई। वाल्मीकि नदी से 12 नवंबर को खरुही निवासी लालाराम निषाद पुत्र हनुमानदीन का शव बरामद किया गया था। शव के गले और पेट पर धारदार हथियार के निशान से इस बात की पुष्टि हुई थी कि उसकी ब़ड़ी बेरहमी से हत्या की गई थी। इस संबंध में परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई
थी। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय नेबताया कि सुरागरशी और मोबाइल फोन से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने गांव के ही सत्यनारायण उर्फ ननकू पुत्र भैरोप्रसाद और उसकी पत्नी सरोजा देवी को गिरफ्तार किया। इन दोनों ने पूछतांछ में स्वीकार किया कि कुल्हाड़ी से लालाराम की हत्या कर दी थी। दोनों को जेल भेजा जा रहा है।
युवक की हत्या का दो दिन के अंदर पर्दाफाश, आरोपी दंपति आलाकत्ल के साथ पकड़ा गया
घर बुलाकर प्रेमिका ने पति के साथ पहले रस्सी से घोंटा गला फिर रेत दी थी गर्दन योजना बनाकर बुलाया था। युवक के भाई ने तब पुलिस को बताया कि रात में लालाराम के मोबाइल पर किसी का फोन आया था और इसके बाद वह चला गया था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी सत्यनारायण ने बताया कि लालाराम के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे। उसने कई बार इससे मना किया पर जब वह नहीं माना तो उसने पत्नी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। पत्नी ने उसे फोन करके बुलाया और फिर रस्सी से गला दबाकर पहले उसकी हत्या कर दी और फिर गले और पेट को कुल्हाड़ी से काट दिया। इसे बाद शव को पत्थर से बांधकर वाल्मीकि नदी में फेंक दिया था। दोनों मोबाइल भी बरामद युवक लालाराम का तब पुलिस मोबाइल भी नहीं बरामद नहीं कर सकी थी। पुलिस ने उन दोनों मोबाइलों को भी आरोपियों से बरामद करने का दावा किया है, जिनसे बात की गई थी और जिसके सहारे इस हत्याकांड की परतें खुलीं। आलाकत्ल कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।
प्रेम प्रसंग की की थी आंशका
इस संबंध में पहले ही प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका जताई गई थी। आमतौर पर इस तरह के मामलों में परिचितों का हाथ होता है। जिस तरह से युवक लालाराम रात
में किसी के बुलावे पर चला गया था, इससे भी साबित होता था
कि उसको किसी परिचित ने ही बुलाया होगा।
टीम में रहे ये शामिल- पुलिस ने महज दो दिन के भीतर ही इस नृशंस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश तिवारी, उप निरीक्षक सूबेदार बिंद, आरक्षी अंकित निषाद, विनोद यादव और प्रीति पाठक शामिल रहीं।
Himalay Yadav (हरिया भैया) एक नए अंदाज में – बौछार एप पर। बुंदेली वेब सीरीज – #किलकिल, रिलीज होगी 23 नवंबर को। #Bauchhar_App की डाउनलोड लिंक👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.bauchhar