ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में नन्हे बच्चों ने दिखाया उत्साह
बरुआसागर। मंगलवार को डायट बरुआसागर प्रांगण में विकासखंड बड़ागांव (झांसी) की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष बरुआसागर श्रीमती हरदेवी कुशवाहा एवं खंड शिक्षा अधिकारी बड़ागांव सुनील कुमार राजपूत द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर 50 मीटर दौड़ में ज्योति ने प्रथम स्थान व दिव्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में यश प्रथम व विशाल द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय कोट प्रथम स्थान पर व प्राथमिक विद्यालय लिधौरा द्वितीय स्थान पर रहा। खो-खो में प्राथमिक विद्यालय लिधौरा प्रथम स्थान व प्राथमिक विद्यालय उर्दू मीडियम द्वितीय स्थान पर रहा। जूनियर स्तर पर 100 मीटर दौड़ में नैन्सी राजपूत प्रथम स्थान पर व मनु दांगी द्वितीय स्थान पर रहीं। 200 मीटर दौड़ में विनय कुमार प्रथम स्थान व राजदीप द्वितीय स्थान पर रहे। कबड्डी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बराठा प्रथम स्थान व पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरारी द्वितीय स्थान पर रहा। खो-खो में पूर्व माध्यमिक विद्यालय अम्बावाय प्रथम स्थान पर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय रनगुवां द्वितीय स्थान पर रहा। दिव्यांग बच्चों की प्रतियोगिता में चित्रकला में दीपक प्रथम, सांस्कृतिक कार्यक्रम में खुशबू प्रथम, सामान दौड़ में वारिस व संतोषी प्रथम, मोती पिरोने में ज्योति प्रथम, मटकी फोड़ में सोहित प्रथम रहे। खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर डायट प्राचार्य मुकेश रायजादा ने बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर विकास खंड बड़ागांव के सभी परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न खेलों में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी गण एवं विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। दिव्यांग बच्चों के खेल-कूद आशीष तिवारी ब्लॉक स्पेशल एजुकेटर एवं रत्नेश त्रिपाठी जिला समन्वयक की उपस्थित में सम्पन्न हुए। खेलकूद प्रतियोगिताओं में मंच व्यवस्था मो0 कुरैशी के द्वारा एवं बच्चों को पुरस्कार वितरण व्यवस्था दीपक बिरथरे एवं अरविंद वर्मा के द्वारा की गई। कार्यक्रम में सुनील द्विवेदी, अनिल श्रीवास्तव, कविता चौहान, सुमन गुप्ता, दीपा यादव, वंदना अवस्थी, मोहिनी यादव, जितेंद्र सिंह राय, हरीश रजक, अमित वर्मा, ओमराज, ज्योति, दीप्ति बिरथरे व अनुदेशकों ने पूरे समय उपस्थित रहकर प्रतियोगिताओं को संपादित कराने में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज तिवारी एवं भानु पखारिया द्वारा किया गया।