जिला निर्वाचन अधिकारी ने क्यों रोका 120 बीएलओ को वेतन
ललितपुर । मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ द्वारा निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण का कार्य 01 नवम्बर 2021 से चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत प्रत्येक मतदेय स्थल पर बूथ लेबिल अधिकारी की नियुक्ति की गयी है। किन्तु 226 ललितपुर विधान सभा के अंतर्गत आने वाले 120 बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा अभी तक एक भी प्रारूप 06, 07, 08 भरकर कार्यालय में जमा नहीं किये है एवं न ही गरुड़ ऐप के माध्यम से मतदेय स्थल का फोटो, मूलभूत सुविधायें व अक्षांश देशांतर की स्थिति को अपलोड नहीं किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी द्वारा प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर कड़ा रोष प्रकट करते हुए सम्बन्धित बूथ लेबिल अधिकारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। तत्क्रम में 226 ललितपुर विधानसभा के 120 बूथ लेबिल अधिकारी का माह नवम्बर 2021 का वेतन/मानदेय अग्रिम आदेशों तक रोका जाता है।