
ललितपुर : भाजपा हटाओ महंगाई भगाओ पदयात्रा निकाली
ललितपुर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देशन पर एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित भाजपा हटाओ-महगाई भगायो प्रतिज्ञा पद यात्रा जिला कांग्रेस कमेटी ललितपुर के तत्वावधान में आज बड़ी नहर ललितपुर से प्रारम्भ होकर बम्हौरी, रघुनाथपुरा, हरपुरा होते हुए ग्राम कल्याणपुरा तक निकली गई। जिसमे प्रत्येक ग्राम में यात्रा के दौरान प्रतिज्ञा पत्रों का वितरण किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता किसानों, अन्नदाता के सम्मान में यह लड़ाई लडता लड़ी और लडता रहेगा और इस निकम्मी सरकार को झुकना पड़ा और किसानों पर थोपे जा रहे काले कानून वापिस लेने को मजबूर हुए। आने वाला समय कांग्रेस का है, इसलिए हम सबको मिलकर इस जुमलेबाज सरकार को उखाड़ फेंकना है। इस समय किसानों की मुख्य समस्या खाद की है जिसको लेकर किसानों ने शिकायत की। जिलाध्यक्ष द्ववारा उनकी समस्याओं को सुना और निस्तारण करने की बात कही। अन्य वक्ताओं द्ववारा अपने अपने विचार रखे गए। पद यात्रा के दौरान ग्राम कल्याणपुरा में नुक्कड़ सभा के माध्यम से ग्रामवासियों को महंगाई के बारे में बताया गया और तेल, पेट्रोल, डीजल के बढ़ते मूल्य पर सरकार को जमकर कोसा। इस दौरान जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत के अलावा अनेकों कांग्रेसी मौजूद रहे। इसी क्रम में ब्लॉक तालबेहट में भी पद यात्रा निकाली गई और प्रतिज्ञा पत्रो का वितरण किया गया। इस अवसर पवन विश्वकर्मा, प्रदीप, राकेश रजक एड., असलम खान, रामसिंह यादव, खलक सिंह राजपूत, प्रेम नामदेव, शशिकांत पाठक, नागेश रजक, रामभरोसे कुशवाहा, रवि राजपूत, रामजीवन राजपूत, अशोक कुमार, भगवान सिंह, बालचंद सहरिया, जाहर सहरिया, राहुल सेन सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित रहे।