
ललितपुर : आबकारी विभाग ने छापामारी कर की अवैध शराब बरामद और नष्ट किया लहन
ललितपुर (पाली) । अपर मुख्य सचिव आबकारी एवं आबकारी आयुक्त , के आदेशों/निर्देशो के अनुपालन में जिलाधिकारी , ललितपुर, पुलिस अधीक्षक, ललितपुर, संयुक्त आबकारी आयुक्त, आगरा जोन आगरा एवम् उप आबकारी आयुक्त, झांसी प्रभार झांसी, जिला आबकारी अधिकारी, ललितपुर, उप जिलाधिकारी, पाली एवम् पुलिस क्षेत्राधिकारी, पाली के निर्देशन में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत दि. 09/11/21 को क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकरमेश चंद्र विद्यार्थी एवम् आबकारी निरीक्षक क्षेत्र_3 ईश्वर दत्त त्रिपाठी मय समस्त आबकारी स्टाफ द्वारा थाना क्षेत्रपाली के अंतर्गत कबूतरा डेराराजौरा एवम् ग्राम कैथौरा में औचक दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 55 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई, जबकि लगभग 800 के जी लहन मौके पर नष्ट की गई। सम्बन्धित थाने में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कुल दो अभियोग पंजीकृत किया।