उत्तर प्रदेशखबर

ललितपुर : पहलवान गुरूदीन विधि महाविद्यालय पनारी में संपन्न हुआ सविधान दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर

ललितपुर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,ललितपुर चन्द्रोदय कुमार के निर्देशानुसार, हरीश कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में पहलवान गुरूदीन विधि महाविद्यालय पनारी में संविधान दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्तागण हरीष कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्याममणि त्रिपाठी , तहसीलदार श्रीमती ममता श्रीवास, श्री रागिनी प्रजापति जिला प्रोवेशन कार्यालय द्वारा भारतीय नागरिकों के अधिकारों के बारे में बृहद रूप से अवगत कराया गया एवं 42वें संविधान संशोधन के द्वारा मूल कर्तव्यों का समायोजन एवं उसकी उपयोगिता पर बल दिया गया। यदि हम अपने कर्तव्यों का सही ढंग से पालन करेगें तो अधिकारों की आवश्यकता नहीं होगी। भारतीय संविधान में भारतीय नागरिकों को प्राप्त समरसता के मौलिक अधिकार के द्वारा ही आमजन को भी उच्चतम पद तक पहुंचने के समान अवसर प्राप्त होने एवं प्रत्येक व्यक्ति को भारतीय संविधान पर गर्व होने एवं भारतीय नागरिक के रूप में प्रत्येक व्यक्ति को ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया। संविधान में प्रदत्त विधि व्यवस्था के द्वारा नागरिकों की स्वतंत्रता के साथ-साथ राज्यों के संचालन की व्यवस्था पर प्रकाश डाला एवं संविधान में आम नागरिकों को प्रदत्त अधिकार एवं कर्तव्यों के निर्वहन पर बृहद रूप से अवगत कराया गया। भारत के संविधान के गठन हेतु विभिन्न देशों के संविधानों के अनुच्छेदों नीति निर्देशक तत्वों के समायोजन एवं विशालतम गणराज्य होने के कारण विशाल संविधान के गठन के औचित्य पर प्रकाश डाला गया। जिसकी मूल प्रति को लिखने वाले द्वारा इटेलिक अक्षरों के प्रयोग को छ: माह के अनथक परिश्रम के द्वारा संविधान को मूर्तरूप प्रदान किया गया। प्रोफेसर अमितेन्द्र सिंह चौहान, द्वारा शिविर का संचालन किया एवं प्राचार्य डा0 महेश कुमार झां द्वारा सभी उपस्थित जनों का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर अनुपमा गुप्ता जिला समाज कल्याण ललितपुर, कमलेश मौर्या, प्रोफेसर, पहलवान गुरूदीन विधि महाविद्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से रोहित राठौर, व अन्य प्रोफेसर, विधि छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें।

सुरेंद्र सपेरा, ललितपुर

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button