सीएम को भेजे ज्ञापन में किस समास्या का मांगा समाधान जानें
सीएम को भेजे ज्ञापन में किस समास्या का मांगा समाधान जानें
चित्रकूट। अखिल भारतीय प्रधान संगठन की जिला और तहसील इकाइयों ने खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर प्रधानों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की अपील की है। अखिल भारतीय प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष सुनील शुक्ला ने कहा है कि संगठन की किसी भी मांग पर कार्रवाई नहीं की गई। इससे उनमें आक्रोश पनप रहा है। संघ के आवाहन पर सदर ब्लॉक कर्वी, मानिकपुर मऊ रामनगर व पहाड़ी में ज्ञापन सौंपा गया। मऊ तहसील अध्यक्ष प्रभात कुमार पांडे ने बताया कि संगठन ने 28 अक्टूबर को लखनऊ में महारैली की थी और सरकार को मांगें पूरी करने के लिए पंद्रह दिन का समय दिया था। समयावधि बीत जाने के बाद भी किसी भी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में एक दिन का कार्य बहिष्कार कर फिर से मांगपत्र भेजा जा रहा है।
सत्ता विकेंद्रीकरण की आदर्श व्यवस्था लागू करना, सहायक सचिव कम डाटा इंट्री आपरेटर व शौचालय केयरटेयर के मानदेय की व्यवस्था सरकार द्वारा किया जाना, माह में एक बार उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में पंचायत दिवस मनाया जाना, सभी कर्मचारियों की पंचायत मुख्यालय पर उपस्थिति अनिवार्य किया जाना, प्रधानों, बीडीसी और डीडीसी सदस्यों को शस्त्र लाइसेंस में प्राथमिकता दिए जाना आदि उनकी प्रमुख मांगें हैं। ज्ञापन में विभिन्न गांवों के प्रधानों ने हस्ताक्षर किए।