
जगद्गुरु रामभद्राचार्य बोले- चित्रकूट के महात्म को करेंगे दुनिया में स्थापित
चित्रकूट। तुलसी पीठाधीश्वर पद्म विभूषण जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने 15 दिसंबर को होने जा रहे हिंदू एकता महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए सोमवार को रानीपुर भट्ट पावर हाउस के बगल में कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में इस तरह के आयोजनों की बहुत आवश्यकता और महत्व है। इस मौके पर संयोजक आचार्य रामचंद्र दास, संत, लोक निर्माण राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, सांसद आरके सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे आदि मौजूद रहे। जगद्गुरु ने कहा कि आज भारत में हिंदू एकता महाकुंभ की आवश्यकता है कि हम सभी हिंदू एक हों। बताया कि उन्होंने आयोजन में देश के बडे-बडे संतों, मनीषियों को आमंत्रित किया है। जगद्गुरु ने कहा कि चित्रकूट पर गलत फिल्मों की शूटिंग नहीं होने देंगे। संयोजक रामचंद्र दास ने लोगों से इसमें सहयोग की अपील की। राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जो गौरव की बात है। कार्यक्रम के लिए एक महीने को जमीन देने वाले किसानों को जगद्गुरु ने शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में दिगंबर अखाड़ा के महंत दिव्य जीवन दास, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, नपा चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता, दिनेश मिश्रा, आलोक पांडेय, प्रो. योगेश दुबे, रमापति मिश्रा, डॉ. महेंद्र कुमार उपाध्याय, एनबी गोयल, डा. किरण त्रिपाठी, निहार रंजन मिश्रा, डा. रजनीश सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर पांडेय ने किया।