टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच होना था, जो बारिश के कारण नहीं हो सका | अब ये फाइनल मैच रिजर्व-डे (सोमवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा | BCCI ने आईपीएल फाइनल के लिए एक रिजर्व-डे रखा है| यदि फाइनल मुकाबला तय तारीख को नहीं होता है, तो फिर अगले दिन , यानि रिजर्व-डे में पूरा मैच कराया जाएगा |
अगर बारिश दखलंदाज़ी करती है, और आज भी मैच चालू नहीं हो पता तो क्या होगा ?
यहां फैन्स को बता दें कि यदि रिजर्व-डे के दिन भी बारिश होती है और मैच नहीं हो पाता है, तब हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स को विजेता घोषित कर दिया जाएगा | यानि सीएसके को बिना मैच खेले ही हार स्वीकार करनी पड़ेगी | बता दें कि ऐसे में फैसला आईपीएल की प्लेइंग कंडीशन के अपेंडिक्स एफ (Appendix F) के तहत होगा | अपेंडिक्स एफ के मुताबिक लीग स्टेज में जो भी टीम प्वाइंट टेबल में ऊपर होगी उसे विनर घोषित कर दिया जाएगा |
ये भी पढ़ें :