खबरखेल जगत
Trending

IPL 2023: धोनी ने संन्यास से जुड़े सवाल पर सबको हैरान किया,एक बार फिर उठाई ‘माहि’ ने आईपीएल की ट्रॉफ़ी

चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की कप्तानी में आईपीएल का एक और खिताब अपने नाम कर लिया है | चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में कुल 10 बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है और पांच खिताब जीते हैं |

सीएसके और धोनी फैंस जहाँ एक तरफ कल की आईपीएल की जीत तवाहार की तरह मना रहे हैं | वहीँ दूसरी तरफ धोनी के संन्यास का सवाल भी खूब सुर्ख़ियों में है | चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की कप्तानी में आईपीएल का एक और खिताब अपने नाम कर लिया है | चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में कुल 10 बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है और पांच खिताब जीते हैं | माना गया था कि यह एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है और वे इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले सकते हैं|  लेकिन धोनी ने संन्यास से जुड़े सवाल पर अपने जवाब से सब को फंसा दिया है|

twitter ( @IPL )

सन्यास के सवाल में क्या बोले धोनी ?

मैच के बाद एमएस धोनी से जब कॉमेंटेटर हर्ष भोगले ने संन्यास के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, मैं आईपीएल जीत चुका हूं|  जीतने के बाद थैंक्यू कहना सबसे आसान होता है | मेरे लिए भी यह आसान रास्ता हो सकता है | लेकिन इस पूरे सफर में मुझे हर जगह अपने फैंस का जिस तरह से प्यार मिला है उससे उनका फैसला कठिन हो गया है | धोनी ने कहा कि इसके बाद उनका फर्ज बनता है कि वे कड़ी मेहनत करें और कम से कम एक सीजन और खेलने की कोशिश करें |

वह कोशिश करेंगे इन 6-7 महीनों में अपने को और फिट करें और मैदान पर उतरें. वह ऐसा कर पाएंगे या नहीं, इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया जा सकता | यह फैसला तभी होगा जब वह देखेंगे कि उनका शरीर मैच खेलने के लिए उनका कितना साथ देता है | वह कोशिश करेंगे इन 6-7 महीनों में अपने को और फिट करें और मैदान पर उतरें. वह ऐसा कर पाएंगे या नहीं, इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया जा सकता. यह फैसला तभी होगा जब वह देखेंगे कि उनका शरीर मैच खेलने के लिए उनका कितना साथ देता है |

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button