बरुआसागर। सोमवार को नगर के लाला कुँआ स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पर तीन दिवसीय संगीतमयी श्री रामचरित मानस पाठ का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर श्री हनुमान जी महाराज का भव्य श्रृंगार किया गया और विधिवत रामायण का पूजन कर रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया। लाला कुँआ हनुमान मंदिर पर रामायण पाठ के मौके पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचकर रामचरित मानस पाठ में भाग ले रहे हैं। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक पंडित राकेश बिरथरे ने बताया कि विगत 20 वर्षों से यह रामायण पाठ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने श्रद्धालुओ का आह्वान किया कि वह रामायण पाठ में सम्मलित होकर धर्म लाभ उठायें।