शिवपुरी में IIT सिलेक्टेड स्टूडेंट ने फांसी लगाई,जश्न की तैयारी,मातम में बदली

Written by :- vipin vishwakarma

मध्यप्रदेश में शिवपुरी के फिजिकल थाना क्षेत्र के बाजपेई कॉलोनी में 20 साल के IIT चयनित छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची फिजिकल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दे कि बीती रात परिवार के सदस्यों के साथ खाना खाने के बाद देव छत पर टहलने चला गया था। इस बीच देव के परिजन अपने कमरे में जाकर सो गए। इसके बाद देव ने दूसरे माले की छत पर लगे जाल में रस्सी डालकर कुर्सियों के सहारे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। और जब सुबह देव की मां छत पर पहुंची तो बेटे को फांसी पर लटका देख उनकी चींख निकल गई। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची फिजिकल थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। देव दुबे शुरू से ही पढ़ने में अव्वल रहा है। 12वीं कक्षा में देव को ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी सम्मानित कर चुके हैं। हाल ही में देव ने IIT क्वालीफाई किया था। देव को काउंसलिंग के लिए आज सुबह ग्वालियर जाना था। इसी खुशी में परिजनों ने सुंदरकांड के पाठ का आयोजन शनिवार करने का फैसला लिया था। जिसकी तैयारी में परिजन जुटे थे। लेकिन इस्सस ेपहले ही देवने दुनिया छोड़ दी, देव के मन में क्या चल रहा था यह किसी को पता नहीं था। । देव के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने देव के लेपटॉप और मोबाइल को कस्टडी में लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल, लेपटॉप की जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *