खबरखेल जगतमनोरंजन

बजरंग के दांव से विरोधी बेदम कैसे 2 मिनट में बजरंग ने जीता गोल्ड

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का तगड़ा प्रदर्शन जारी है. अबतक भारत के वेटलिफ्टों, बॉक्सरों ने और बैडमिंटन खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. अब भारतीय पहलवानों ने भी अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. खासकर भारत के ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए हैं भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया राष्ट्रमंडल खेलों के 65 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में दो मिनट से भी कम समय लगा,उन्होंने शुरूआती दौर में नौराऊ के लोवे बिंघम को गिराकर आसान जीत दर्ज की गत चैम्पियन बजरंग ने एक मिनट मे अपने प्रतिद्वंद्वी को समझने में लिया और फिर ‘जकड़ने’ की स्थिति से अचानक बिघंम को पटक कर मुकाबला खत्म कर दिया. बिंघम को इस अचानक से हुए दांव का पता नहीं चला और भारतीय पहलवान आसानी से जीत गया.

बजरंग अब ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मॉरिशस के जीन गायलियाने जोरिस बांडोऊ के सामने होंगे. पुरूष फ्रीस्टाइल स्पर्धा में भाग लेने वाले अन्य भारतीय दीपक पूनिया (86 किग्रा) और मोहित ग्रेवाल (125 किग्रा) हैं. महिलाओं की स्पर्धा में अंशु मलिक (57 किग्रा), साक्षी मलिक (62 किग्रा) और दिव्या काकरान (68 किग्रा) भारतीय चुनौती पेश करेंगी.2018 में हुए गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पहलवानों का प्रदर्शन शानदार रहा था. तब भारत ने कुल 12 मेडल जीते थे, जिसमें 5 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे. ऐसे में अबकी बार भी भारतीय दल से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. सबसे ज्यादा उम्मीदें बजरंग, दीपक पूनिया जैसे दिग्गजों से हैं जो गोल्ड के प्रबल दावेदार हैं. बजरंग के अलावा दीपक भी अपना पहला मुकाबला जीत गए हैं. दीपक पूनिया ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. 86 किलो भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में दीपक पूनिया ने न्यूजीलैंड के मैथ्यू ऑक्सेनहम को मात दी है,,,वही भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंच गई हैं। इसके साथ ही भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है। सेमीफाइनल मुकाबले में ओलिंपिक मेडलिस्ट भाविना ने इंग्लैंड की सू बेली 11-6, 11-6, 11-6 के स्कोर के साथ हराया महिला हॉकी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी। भारतीय पूल ए में 3 जीत और एक ड्रॉ के साथ दूसरे नंबर पर थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया पूल बी में पहले नंबर पर था। टोक्यो 2020 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टरफाइनल में हराया था। हमारी हॉकी टीम एक बार फिर तीन बार की ओलिंपिक चैंपियन और 4 बार की कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन को मात देने की कोशिश करेगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button