मनोरंजन

20 Amazing Facts Of Animal | Gajab Bauchhar | जानवरो से जुड़े रोचक तथ्य

  1. ऊंट 27 दिन से अधिक प्यासा रह सकता है.
  2. गैंडे के सींग बालो से बने होते है उनमें हड्डी नही होती है.
  3. कंगारू पानी में भी आसानी से तैर सकता है.
  4. छछुंदर को लगातार खाते रहना होता है अगर उसे 2 से 3 घंटे तक भोजन नहीं मिले तो वह मर जायेगा.
  5. बिच्छू जमीन पर 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते है.
  6. कुत्तों में लगभग 1700 टेस्ट बर्ड्स होते है.
  7. घोंघा अपने पैर से सांस लेता है.
  8. समुंदर में सबसे धीमी रफ्तार वाली मछली सी हॉर्स है.
  9. तेंदुआ रात को भी बहुत ही बेहतरीन तरीके से देख सकता है.
  10. हिपोपोटोमस अपने मुंह को 180 डिग्री तक खोल सकता है.
  11. दुनिया के सबसे अमीर कुत्ते का नाम गंथर है. इसके पास 14.5 करोड़ की सम्पत्ति है.
  12. 2019 में एक रसियन महिला को उसके ही पालतू सुवर जिंदा खा गए थे.
  13. विश्व में हर साल हाथियों के हमलों में लगभग 500 लोग मारे जाते है.
  14. दरियाई घोड़ों के हमलों के द्वारा विश्व में हर साल 800 से 1000 लोगो की मौत हो जाती है.
  15. मगरमच्छ हर साल 2000 लोगो को मौत के घाट उतार देता है.
  16. मधुमक्खियों के हमले से हर साल लगभग 8000 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते है.
  17. कुत्तों को खतरनाक जीवों की श्रेणी में चौथे स्थान पर रखा गया है कुत्तों के हमलों से दुनिया में लगभग 25000 लोगो की मृत्यु हो जाती है.
  18. विश्व में हर साल सांपो के हमलों से 50000 से अधिक लोग अपनी जान गवां देते है.
  19. छोटा सा दिखने वाला मच्छर दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में टॉप 1 पर आता है.मच्छरों के काटने से हर साल 10 लाख लोगो की मौत हो जाती है.
  20. किंग कोबरा का एक ग्राम जहर एक व्यक्ति को 150 बार मार सकता है.
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button