मध्य प्रदेश में मानसून का आगमन हो गया है । तेज़ हवा आंधी के साथ बारिश चालू हो गयी है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है। प्रदेश के जिले बड़वानी, अन्नुपुर, बैतूल, डिंडोरी, होशंगाबाद, हरदा, झाबुआ, धार, शिवनी, शहडोल, छिंदवाड़ा, खरगौन, रीवा, नरसिंहपुर, उमरिया, सीधी, सिंगरौली में येलो (Yellow alert ) जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में इन 17 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश में मानसून के आगमन के साथ ही इन जिलों में येलो अलर्ट(Yellow alert ) जारी किया है। एमपी में भोपाल समेत 22 जिलों में ही सोमवार को बारिश की शुरुवात हो चुकी है।
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून ने प्रदेश के होशंगाबाद, इंदौर, शहडोल और जबलपुर संभाग के ज्यादातर जिलों में दस्तक दे दी है। वहीं उज्जैन संभाग के कुछ जिलों में भी मानसून ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान मानसून की पहली बारिश इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर संभाग के साथ ही उज्जैन, होशंगाबाद में दर्ज की गई।