कालपी(जालौन): सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नये चिकित्सा अधीक्षक डा0 विशाल सचान ने पदभार किया ग्रहण
कालपी – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी में नये चिकित्सा अधीक्षक के रूप में कदौरा स्वास्थ्य केंद्र से तबादला होकर आये डा0 विशाल सचान ने अपना पदभार ग्रहण किया।
मालूम हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी के चिकित्सा अधिकारी डा0उदय कुमार का स्थानांतरण सीएमओ ऊषा सिंह द्वारा कर दिया गया था तथा नये चिकित्सा अधिकारी की तैनाती शेष थी। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी में नवागंतुक चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विशाल सचान ने अपना पदभार ग्रहण करते हुये कहाकि वह पहले भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी में चिकित्सक के रूप में तैनात रह चुके है। एक बार फिर विभाग के द्वारा तबादले पर मुझे सीएचसी कालपी भेजा गया है।मरीजों की सेवा करने का मुझे पुनः अवसर प्राप्त हुआ है।अस्पताल में आने वाली मरीजों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा साथ में प्रत्येक मरीज को ठीक करने में मेरी पहली प्राथमिकता होगी मैं ट्रेनिंग करने हेतु जा रहा हूं ट्रेनिंग समाप्त करने के उपरांत उक्त सीएचसी कालपी में आकर के आने वाले मरीजों के इलाज मैं सदैव खरा उतरूंगा तथा कोरोना को लेकर चलाये जा रहे कार्यक्रम को प्रभावी तरीके से चलाने की बात कही।