खबरखेल जगतमनोरंजन

मांकडिंग’ बवाल पर हरमनप्रीत का जवाब , हरमन के जवाब से तिलमिलाई इंग्लैंड टीम

BY VIPIN VISHWAKARMA

दोस्तों भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे मैच में 16 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसके घर में पहली बार क्लीन स्वीप किया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को एक शानदार विदाई भी दी। हालांकि मैच के आखिर में मांकडिंग को लेकर एक विवाद भी पैदा हो गया, जिसके लेकर कप्तान हरमनप्रीत कौर से सवाल भी पूछे गए लेकिन दोस्तों हरमन ने सभी सवालों का ऐसा तीखा जवाब दिया

जिसे सुनकर विरोधी निश्चित रूप से तिलमिला गई होगी। दरअसल मैच के बाद हरमनप्रीत से दीप्ति शर्मा को लेकर पूछा गया कि वह उन्होंने चार्ली डीन को मांकडिंग के द्वारा जो रन आउट किया क्या वह सही थी। इस पर हरमन ने कहा, ‘मुझे लगा कि आप उन नौ विकेट के बारे में भी पूछेंगे जो चार्ली से पहले हमने लिया था। उन नौ विकेट को लेना भी बिल्कुल आसान नहीं था। मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ नया किया है। मुझे लगता है कि यह आपकी जागरूकता को दिखाता है कि बल्लेबाज क्या कर रहे हैं। मैं अपने खिलाड़ी का समर्थन करूंगी क्योंकि मुझे नहीं लगता कि उसने कुछ ऐसा किया है जो आईसीसी के नियमों में नहीं है।’ दोस्तों मैच में 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए चार्ली डीन ने फ्रेया डेविस के साथ मिलकर जीत की उम्मीदों को जगा दिया था

लेकिन दीप्ति शर्मा ने सूझबूझ दिखाते हुए चार्ली को मांडकिंग के द्वारा रन आउट कर दिया। दीप्ति जब गेंदबाजी करने के लिए आगे बढ़ीं, तो उनके गेंद फेंकने से पहले ही चार्ली डीन गेंदबाजी छोर पर काफी आगे निकल गईं और भारतीय गेंदबाज ने उन्हें रन आउट करके भारत को जीत दिला दी। दोस्तों इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय महिला टीम ने 169 रन का स्कोर खड़ा किया था। टीम के लिए बल्लेबाजी में दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन 68 रनों की पारी खेली। दीप्ति के अलावा स्मृति मंधाना ने भी 50 रन बनाए। इसके अलावा सिर्फ पूजा वस्त्राकर ने 22 रनों का योगदान दिया। और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सकीं।

हालांकि टीम ने गेंदबाजी में दमदार प्रदर्शन किया। भारत के लिए सबसे अधिक रेणुका सिंह ने चार विकेट लिए। इसके अलावा झूलन गोस्वामी और राजेश्वरी गायकवाड़ को दो-दो विकेट मिला। दीप्ति शर्मा ने भी एक विकेट हासिल किया। इस तरह मेजबान टीम की पारी 153 रनों पर सिमट गई।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button