खबर

ऐसे दी बालिकाओं को गुड टच बैड टच की जानकारी, दिया जागरूकता का संदेश

ललितपुर। चौदह नवंबर से शुरू हुए बाल सुरक्षा सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज में भाषण और रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान बालिकाओं को गुड टच- बैड टच के बारे में जानकारी दी गई। डीईआईसी मेनेजर डा.सुखदेव ने गुड टच और बैड टच के बारे में बताते हुए कहा कि यदि आपको कोई अपरिचित, रिश्तेदार और पड़ोसी गलत दृष्टि से टच करता है, जिसमें असहजता महसूस हो रही है तो तुरंत इसका खुद विरोध करें व माता-पिता को सूचित करे, साथ ही ऐसी परिस्थिति में शासन की हेल्पलाइन जैसे 1098, 112,181 वन स्टॉप सेंटर हेल्पलाइन पर संपर्क कर सहायता ले सकते हैं। उन्होंने बालिकाओं को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान बालिकाओं के सवाल का मौजूद अधिकारियों ने जवाब दिया। एसीएमओ डा.अजय भाले ने बताया कि 14 से 20 नवंबर तक बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है इसमें राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के अंतर्गत बाल शोषण के प्रति गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इसमें रैली, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम शामिल है। बाल सुरक्षा सप्ताह के दौरान इन आयोजनों का मकसद बालक व बालिकाओं में यौन शोषण पहचानने व उसके विरोध करने की भावना उत्पन्न करना है। भाषण उपरांत रैली निकालकर बालिकाओं ने समाज में जागरूकता का संदेश दिया। अंत में बालिकाओं को कम उम्र में विवाह के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रचार सामग्री भी वितरित की। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नमीता गुप्ता, डा.राजेंद्र मिश्रा, रश्मि श्रीवास्तव, गीता वर्मा, शिमला राठौर, नंदिता रिछारिया, रिचा कुशवाहा आदि मौजूद रहे। संचालन ओमप्रकाश पटैरिया ने किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button