खबर

मऊरानीपुर: बीजेपी चुरारा मंडल अध्यक्ष ने कार्यकताओ संग गाँव गाँव जाकर मनाई गांधी एवं शास्त्री जयंती

मऊरानीपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 152 वीं जयंती है। जिले में गांधी और शास्त्री जयंती धूम-धाम से मनाई जा रही है। इसी क्रम में मऊरानीपुर तहसील के भंडरा, घाटकोटरा, पुरवा, ख़िलारा, चुरारा, पठा, भदरवारा में आज गांधी जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकताओ ने घाटकोटरा के पंचायत भवन में गांधी जयंती पर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर जयंती की प्रीतिमा पर माल्यापर्ण किया और धूमधाम से जयंती मनाई। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गाँव की गलियों में जाकर सड़को पर झाड़ू लगाकर सफाई की और प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामवासियों को साफ सफाई से रहने के लिए जागरूक किया और विश्व के प्रति किए गए उनके सच्चे कार्यों को याद किया। तो वहीं पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के कार्यों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर चुरारा भाजपा मंडल के अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाहा ने बापू को नमन करते हुए कह कि उनके जीवन और महान विचारों से सीखने के लिए बहुत कुछ है। बापू के आदर्श हमें समृद्ध और करुण भारत बनाने में मार्गदर्शन करते रहेंगे। वही इस मौके पर भाजपा मंडल चुरारा के महामंत्री मुन्ना सोनी ने कहा कि आज लाल बहादुर शास्त्री की 117 वीं जयंती है। उनके द्वारा देश को दिया जय जवान-जय किसान का संदेश हमेशा याद रखेंगे और उनके बताए मार्गों पर चलकर देश और समाज की सेवा का भाव कभी अपने मन में कम नहीं होने देंगे। इसके बाद चुरारा मंडल उपाध्यक्ष जगत रिछारिया ने गांधी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूं। सत्य, अहिंसा और प्रेम का उनका संदेश समाज में समरसता और सौहार्द का संचार करके समस्त विश्वओं के कल्याहण का मार्ग प्रशस्त- करता है। वे संपूर्ण मानवता के प्रेरणा-स्रोत बने हुए हैं। इस मौके पर प्रतिपाल सिंह परिहार हल्के भैया,राजीव दीक्षित, सुरेश गुप्ता, प्रह्लाद सिंह,दिनेश सिंह गौर, जगत सिंह,गजेंद्र सिंह, मोहित राजपूत पठा,दीपेंद्र सिंह,सुरेंद्र दुवेदी,राहुल सोलंकी, राज परिहार, चंचल सेंगर, दीपेंद्र सिंह, हेमंत राजपूत, लाखन भदौरिया, रामदीन कुशवाहा, पंकज पटेल,अमोल अहिरवार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

✍️राजीव दीक्षित
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button