बुंदेलखंड में पर्यटन की संभावनायें तलाशवे तालबेहट पहुंचें विदेशी टूर ऑपरेटर
बुंदेलखंड में पर्यटन की संभावनायें तलाशवे तालबेहट पहुंचें विदेशी टूर ऑपरेटर
तालबेहट.. बुन्देलखण्ड में पर्यटन की अपार संभावना है..उत्तर प्रदेश में पर्यटन खों बढ़ावा देवे के लाने 26-27 अगस्त खों लखनऊ में ट्रैवल मार्ट को आयोजन करे गओ. इसी के तहत बुंदेलखंड में पर्यटन के विकास के लाने 30 सदस्यीय दल ललितपुर जिले के तालबेहट पहुंचें.इते ऐतिहासिक किले के संग बुंदेलखंड के एक मात्र बोट क्लब पे बोटिंग को लुत्फ लेके विदेशी दल को मन प्रसन्न हो गओ..
शुक्रवार को जनपद के पर्यटन स्थलों का भ्रमण विदेशों से आए टूर ऑपरेटर द्वारा किया गया, साथ ही बुंदेलखंड का पहला बोट क्लब तालबेहट में आकर मानसरोवर तालाब के चारो और मोटर बोट से बोटिंग करी और बोट क्लब तालबेहट की सुंदरता को लुत्फ़ लओ।
टीम में भारत के अलावा अमेरिका, थाईलैंड, इंग्लैंड, नीदरलैंड,जर्मनी, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के टूर ऑपरेटर और ब्लॉगर शामिल रहे। टीम स्थानीय पर्यटन व पुरातत्व विभाग के अधिकारियों के संगे शाम 5 बजे बोट क्लब तालबेहट पे पहुंची जिते नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता सोनी ने सबको माला पहिना के स्वागत करे.
इस बीच पर्यटको के संगे उपजिलाधिकारी आज़ाद भगत सिंह, तहसीलदार अभिषेक यादव, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र गोस्वामी, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय किशोर सोनी, पार्षद मनोज पुरोहित,पार्षद बल्लन सोनी, देवेंद्र लिटोरिया, पार्षद छोटू रायकवार, पार्षद शक्ति बग्गन, अमित बुंदेला निक्की राजा,सोनू त्रिपाठी आदि मौजूद रहे..
बुंदेलखंड में पर्यटन की संभावनायें तलाशवे तालबेहट पहुंचें विदेशी टूर ऑपरेटर
तालबेहट.. बुन्देलखण्ड में पर्यटन की अपार संभावना है..उत्तर प्रदेश में पर्यटन खों बढ़ावा देवे के लाने 26-27 अगस्त खों लखनऊ में ट्रैवल मार्ट को आयोजन करे गओ. इसी के तहत बुंदेलखंड में पर्यटन के विकास के लाने 30 सदस्यीय दल ललितपुर जिले के तालबेहट पहुंचें.इते ऐतिहासिक किले के संग बुंदेलखंड के एक मात्र बोट क्लब पे बोटिंग को लुत्फ लेके विदेशी दल को मन प्रसन्न हो गओ..
शुक्रवार को जनपद के पर्यटन स्थलों का भ्रमण विदेशों से आए टूर ऑपरेटर द्वारा किया गया, साथ ही बुंदेलखंड का पहला बोट क्लब तालबेहट में आकर मानसरोवर तालाब के चारो और मोटर बोट से बोटिंग करी और बोट क्लब तालबेहट की सुंदरता को लुत्फ़ लओ।
टीम में भारत के अलावा अमेरिका, थाईलैंड, इंग्लैंड, नीदरलैंड,जर्मनी, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के टूर ऑपरेटर और ब्लॉगर शामिल रहे। टीम स्थानीय पर्यटन व पुरातत्व विभाग के अधिकारियों के संगे शाम 5 बजे बोट क्लब तालबेहट पे पहुंची जिते नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता सोनी ने सबको माला पहिना के स्वागत करे.
इस बीच पर्यटको के संगे उपजिलाधिकारी आज़ाद भगत सिंह, तहसीलदार अभिषेक यादव, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र गोस्वामी, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय किशोर सोनी, पार्षद मनोज पुरोहित,पार्षद बल्लन सोनी, देवेंद्र लिटोरिया, पार्षद छोटू रायकवार, पार्षद शक्ति बग्गन, अमित बुंदेला निक्की राजा,सोनू त्रिपाठी आदि मौजूद रहे..