खबर

ललितपुर: विद्यार्थियों को ई-गंगा की जानकारी नहीं होना खेदजनक- डीएम

पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना को लेकर हुयी समीक्षा
ललितपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जीजीआईसी सभागार में समस्त माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों, संस्थानों के प्रधानाचार्यों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में शैक्षिक सत्र 2019-20 के लिए शासन द्वारा पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना की समय-सारिणी के अनुसार हुई कार्यवाही की समीक्षा उपरान्त सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया कि वह वर्तमान सत्र में नवीनीकरण हेतु अर्ह समस्त छात्रों का अनिवार्य रूप से नवीनीकरण की कार्यवाही पूर्ण करें यदि किसी विद्यालय से वांछित संख्या से कम छात्रों का नवीनीकरण होता है संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों को पूर्वदशम अंतर्गत शासन द्वारा बड़ी तिथि का लाभ लेते हुये सभी विद्यालयों को ऑनलाइन कराये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी प्रधानाचार्यों को चेतावनी देते हुये कहा कि यदि योजनान्तर्गत किसी भी पात्र छात्र का डाटा अग्रसारण से रह जाता है तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य पर कठोर कार्यवाही की जायेगी जिसके लिए वह स्वयं उत्तरदायी होंगे। इसी क्रम में अधोहस्ताक्षरी सहित जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने भी प्रधानाचार्यों को संम्बोधित किया। माध्यमिक शिक्षा विभाग में संचालित कार्यक्रम एवं योजनाओं की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये गये। कहा कि मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन की वीडियो कॉन्फेसिंग में निर्देश दिये गये थे कि विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को ई-ज्ञान गंगा के बारे में जानकारी नही है न ही छात्र/छात्राओं द्वारा प्रसारित वीडियो का प्रसारण देखा जा रहा है जो स्थिति अत्यन्त ही खेदजनक है। मुख्य सचिव द्वारा बताया कि उनके द्वारा किसी भी माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया जा सकता है। अत: उक्त के संबंध में समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि छात्र/छात्राओं को विभाग द्वारा संचालित ई-ज्ञान गंगा के बारे में प्रतिदिन अवगत करायें। ज्ञातव्य हो कि इस संबंध में आपको पहले भी निर्देश दिये जा चुके हैं। प्रदेश सरकार द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 को नियमित रखने तथा छात्रहित में दिनांक 01.07.2020 से कक्षा-10 एवं कक्षा-12 के पाठ्क्रमों पर शैक्षणिक वीडियो बनाकर छात्रों हेतु स्वयंप्रभा चैनल-22 पर प्रसारित कराये जा रहे हैं। स्वयंप्रभा चैनल डी0डी0एच0, डिश टीवी तथा जियो टीवी ऐप पर ही उपलब्ध होने के कारण प्रदेश के समस्त क्षेत्रों में मुख्य रूप से प्रदेश के दूरगामी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को शैक्षणिक वीडियो का लाभ नही मिल पा रहा है। अत: दूरदर्शन उ0प्र0 की सर्वव्यापकता के दृष्टिगत छात्रहित में यह निर्णय लिया गया गया है कि बोर्ड परीक्षा वाली कक्षाओं यथा कक्षा-10 एवं 12 का ऑनलाइन पठन-पाठन दूरदर्शन उ0प्र0 पर किया जाय तथा कक्षा 9 एवं कक्षा-11 के ऑनलाइन पठन-पाठन हेतु शैक्षणिक वीडियो स्वयंप्रभा चैनल-22 पर प्रसारित कराया जा रहा है। छात्र/छात्राओं द्वारा शैक्षणिक वीडियो का प्रसार नियमित देखा जा रहा है या नही इसकी प्रतिदिन मॉनीटरिंग की जाये। दूरदर्शन उ0प्र0 तथा स्वयंप्रभा चैनल-22 पर प्रसारित किये जा रहे शैक्षणिक वीडियो ल्वनजनइम बींददंस माध्यमिक शिक्षा विभाग उ0प्र0 पर भी अपलोड किये गये है ताकि जो छात्र किन्हीं कारणों से दूरदर्शन एवं स्वयंप्रभा चैनल पर प्रसारित वीडियो न देख पाये तो वह उक्त चैनल पर ऑनलाइन अध्ययन कर उसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानाचार्य/अध्यापक छात्र/छात्राओं को वाट्सएपगु्रप/अन्य माध्यमों के द्वारा ल्वनजनइम बींददंस माध्यमिक शिक्षा विभाग उ0प्र0 के बारे में बतायें। विद्यालय एक ही पाली मे ंसंचालित किये जाने के संबंध में- विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या-2102/15-07-2020-1 (20)/ 2020 माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-7 लखनऊ दिनांक 08 जनवरी 2021 में दिये गये निर्देशानुसार कोविड-19 के परिपेक्ष्य में प्रदेश में संचालित समस्त शिक्षा बोडों के कक्षा-9 से कक्षा-12 के विद्यालयों में एक पाली में भौतिक रूप से पठन-पाठन पुन: प्रारम्भ किये जाने के आदेश निर्गत किये गये हैं। उक्त के संदर्भ में निर्देशित किया जाता है कि जनपद में संचालित समस्त शिक्षा बोडों के कक्षा-9, 10, 11 एवं 12 में पठन-पाठन हेतु के विद्यालयों को एक पाली (सिफट) में प्रात: 10.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक खोले जाये। उक्त आदेश का कडाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें। 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम संक्षिप्त किये जाने के संबंध में- कोविड-19 (कोरोना) महामारी के कारण विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य सुचारू नही चल पा रहा है ऐसी स्थिति में परिषद ने शैक्षिक सत्र 2020-21 (परीक्षा वर्ष 2021) हाईस्कूल (9-12) तथा इण्टरमीडिएट (कक्षा-11-12) के पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत संक्षिप्त किया गया है। अत: समस्त प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जात है कि छात्र/छात्राओं को 30 प्रतिशत संक्षिप्त पाठ्यक्रम से अवगत कराते हुये आवश्यक कार्यवाही करें साथ ही कार्यालय से संक्षिप्त पाठ्यक्रम में विवरण पुस्तिका भी प्राप्त कर लें। जे0ई0ई0 परीक्षा में पंजीकरण के संबंध में- अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा उ0प्र0 शासन लखनऊ द्वारा दिनांक 08-01-2021 को विडियो कान्फ्रेसिंग में दिये गये निर्देश के क्रम में अवगत कराना है कि वर्ष 2021 में यू0पी0टी0यू0 की प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं होगी। जे0ई0ई0 परीक्षा 2021 में सम्मिलित परीक्षार्थियों के गुणाक के आधार पर उनकी मेरिट सूची के आधार पर ही यू0पी0टी0यू0 में प्रवेश पाने का अवसर दिया जाना निर्धारित किया गया है। जे0ई0ई0 परीक्षा 2021 हेतु पंजीकरण की अन्तिम तिथि 16 जनवरी 2021 निर्धारित है। उक्त सूचना के संबंध में विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा-12 के समस्त विद्यार्थियों को सूचित कराना सुनिश्चित तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें । उक्त महत्वपूर्ण सूचना से समस्त सम्बन्धित विद्यार्थियों को प्रतिदिन अनिवार्य रूप से अवगत करायें ताकि कोई भी विद्यार्थी उक्त जे0ई0ई0 परीक्षा में पंजीकरण करने में छूट न जाय। कन्या सुमंगला योजना के संबंध में- कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत आपको कार्यालय से ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्र प्रेषित किये गये है लेकिन अद्यतन विद्यालयों द्वारा आवेदन-पत्र का सत्यापन कर उपलब्ध नही कराये जा रहे है जिससे ऑनलाइन लंबित आवेदन पत्रों को अग्रसारित नही किया जा रहा है जो अत्यन्त ही खेदजनक स्थिति है। अत: आपको निर्देशित किया जाता है कि 17.01.2021 तक समस्त विद्यालय प्राप्त आवेदन पत्रों का सत्यपन कर कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

✍️अमित लखेरा

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button