श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में दिल्ली पुलिस एक के बाद एक नए खुलासे कर रही हैं, लेकिन आफताब अब भी पुलिस को गुमराह कर रहा है। और सच को छुपाने की कोशिश कर रहा हैं, दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को माना कि फिलहाल मामले में तफ्तीश जारी है और ठोस सबूत जुटाए जा रहे हैं। हालांकि, ऐसे सबूत और गवाह सामने आ रहे हैं, जो आफताब की बर्बरता की कहानी को साबित कर रहे हैं। ये सबूत कोर्ट में टिक पाएंगे, ये फिलहाल सबसे बड़ा सवाल है।
इस केस में दिल्ली पुलिस को एक और बड़ा सुराग हाथ लगा हैं, जिसमें मुंबई के ओजोन अस्पताल के डॉ. शिवप्रसाद शिंदे ने मीडिया को बताया है कि 3 दिसंबर 2020 में श्रद्धा उनके पास इलाज कराने आई थी। उसके शरीर पर जो चोटें थीं, वो फिजिकल वॉयलेंस के चलते ही आती हैं, लेकिन उसने कुछ भी खुलकर नहीं बताया।
डॉक्टर बोले आफताब ने श्रद्धा को पत्नी बताकर इलाज कराया
अस्पताल के बिल और मेडिकल रिपोर्ट्स देखकर पता चलता है कि श्रद्धा को मारपीट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। और श्रद्धा का चार दिन तक इलाज चला था। मारपीट के दौरान श्रद्धा के गर्दन और कमर में तेज दर्द, पैरों में कंपकंपी और जी मिचलाने की दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती हुई थी।
डॉ. शिवप्रसाद शिंदे के आगे खुलासा करते हुए बताया की आफताब जब श्रद्धा को अस्पताल लेकर आया, तो उसने उसे अपनी पत्नी बताया था। श्रद्धा की गर्दन और पीठ में दर्द था और वह ठीक से चल नहीं पा रही थी। तीन दिन तक वह फीजियोथेरैपी भी लेती रही। डॉक्टर ने तीन दिन बाद श्रद्धा को डिस्चार्ज कर दिया था। इसके बाद डॉक्टर ने कहा की उनका इलाज चलते रहना था, लेकिन न उन्होंने फोन उठाया और न ही कभी लौट कर आईं।
डॉक्टर के मुताबिक, श्रद्धा चोट की वजह बताने से कतरा रही थीं। और श्रद्धा की उसके दोस्त के साथ नवंबर 2020 में हुई एक कथित चैट सामने आई है, जिसमें वो पिटाई का जिक्र कर रही है। फिलहाल पुलिस इन चैट्स की प्रामाणिकता की जांच कर रही है।
श्रद्धा ने ऑफिस बताया था, पुलिस के पास जाने वाली थी
श्रद्धा मुंबई में जिस कॉल सेंटर में काम करती थीं, उसके एक मैनेजर भी सामने आए हैं। उन्होंने नवंबर 2020 में श्रद्धा से हुई चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। श्रद्धा ने 24 नवंबर 2020 को हुई इस बातचीत में मैनेजर को बताया है कि वह ‘कल हुई पिटाई की वजह से दफ्तर नहीं आ सकेगी।’
श्रद्धा मैसेज में कह रही है- ‘मुझे लगता है मेरा ब्लड प्रेशर कम है और शरीर दर्द कर रहा है। मेरे अंदर बिस्तर से उठने की ताकत नहीं है।’ श्रद्धा ने अपने साथ हुई मारपीट की तस्वीर भी मैनेजर को भेजी थी।