झाँसी: डी एम आंध्रा बामसी ने बुधवार को मऊरानीपुर नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला का औचक निरीक्षण किया । डी एम ने गौशाला में गायों के लिए चारा, भूसा, पानी की व्यवस्था का जायजा लिया और पूर्व में गौशाला को लेकर आ रही शिकायतों पर लगभग 1 घंटे तक बिंदुवार तरीके से जांच की एवं गौशाला से जुड़े हुए कर्मचारियों को गौशाला में कोई लापरवाही न बरतने के आदेश दिया । डी एम निरीक्षण में गौशाला की व्यवस्था और गायों के रख रखाव को लेकर सन्तुष्ट नजर आए, और पूर्व में आई शिकायतों को लेकर उन्होंने एक टीम का गठन किया ,जो अपनी जांच सौपेगी।

इस मौके पर डी एम ने स्थानीय नेताओ, मीडिया एवं नगर पालिका अध्यक्ष व पालिका गौशाला से जुड़े कर्मचारियों को गौशाला में जांच के दौरान कुछ समय के लिए गौशाला के बाहर रहने के लिए कहा ।
इस दौरान उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अभिषेक कुमार राहुल, अधिशाषी अधिकारी संतोष कुमार, पूर्व अधिशाषी अधिकारी कल्पना शर्मा, अवर अभियंता सहित अन्य कर्मचारी और पुलिस बल मौजूद रहा ।
रिपोर्ट …. ?️राजीव दीक्षित (व्यूरो मऊरानीपुर)