खबरबुंदेली

राजमार्ग निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था की लापरवाही से हो सकती है बड़ी दुर्घटना

* झाँसी मिर्ज़ापुर राजमार्ग का निर्माण कर रही पीएनसी कंपनी की बड़ी लापरवाही

*ज़मीन अधिग्रहण के बाद कुआं और शौचालय का गड्ढा नहीं भरा, एक बैल व गाय उनमें गिरे, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

बरुआसागर: झाँसी मिर्ज़ापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोर लेन निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसका निर्माण झाँसी से मऊरानीपुर के बीच राजमार्ग निर्माण की बड़ी व अनुभवी कंपनी पीएनसी कर रही है। विगत दिवस कम्पनी की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है जिसके चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। निर्माण के इसी क्रम में बरुआसागर से 5 किमी पहले नोटक्षीर पानी की टंकी के पास राजमार्ग निर्माण के लिए चिन्हित किसान गयाप्रसाद, मेहेर पुकार आदि के घर व खेतों को मशीनों द्वारा समतल किया गया जिसमें गयाप्रसाद के खेत पर बना कुआं व मेहेर पुकार के घर के शौचालय के गड्ढे को बिना भरे खुला ही छोड़ दिया गया, पिछले 4-5 दिनों से ऐसे ही पड़े कुएं में कल एक बैल व शौचालय के गड्ढे में आज सुबह एक गाय गिर गए जिनको ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर कंपनी कर्मचारियों ने मशीनों द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला।

गयाप्रसाद सहित क्षेत्र के अन्य किसानों व निवासियों का कहना है कि कंपनी कर्मचारियों से कई बार बोलने के बाद भी कुएं व गड्ढे को बंद नहीं किया गया जिसके चलते ये घटनाएं हुई हैं और अगर अभी भी इनको नहीं भरा गया तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
इस बारे में कम्पनी के कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने जब इन गड्ढों को भरने को कोशिश की तो ग्रामीणों ने ही विरोध किया जिसके चलते इनको नहीं भरा जा सका वहीं ज़मीन के पूर्व मालिकों के कहना है कि उन्होंने गड्ढे भरने के लिए मना नहीं किया बल्कि उनको ज़मीन का पूरा मुआवजा नहीं मिला है जिसकी उन्होंने माँग की है। इस बारे में जब कम्पनी के उच्चाधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।
बहरहाल अगर इन गड्ढों को जल्दी ही नहीं भरा गया तो कोई न कोई बड़ी दुर्घटना कभी भी घटित हो सकती है।

✍️बरुआसागर से राजीव बिरथरे की रिपोर्ट

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button