खबर
सागर जिले में बिजली गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
सागर । जिले के सानौधा थाना अंतर्गत खाड़ ग्राम (ढाना के नजदीक) में बिजली गिरने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गयी। सभी को घायल अवस्था मे जिला चिकित्सालय लाया था। परिवार के 2 सदस्य जो कि कच्चे मकान या टपरिया के बाहर थे वो बच गए,
सागर जिला चिकित्सालय चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दीनू/मनसुख सेन 25 वर्ष,भरत/मनसुख सेन 27वर्ष,
लक्ष्मी/ किशोरी सेन 30वर्ष,बाबू / किशोरी सेन 12 वर्ष की खेत में बनी झोपड़ी पर आज शनिवार की दोपहर में आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई
इस दुर्घटना की खबर जैसे ही पूर्व मंत्री व रहली विधानसभा के विधायक गोपाल भार्गव को लगी, तो वे सीधे भोपाल से आकर जिला चिकित्सालय पहुँचे, जहाँ उन्होंने मृत परिवार के परिजनों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही मृतक के परिजनों को अपनी तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की व अतिशीघ्र शासन स्तर से 4-4 लाख की राशि मृतकों के परिजनों को दिलाने का भरोसा दिलाया।