खबर

चित्रकूट: पैसो के लोभी डाक्टर की लापरवाही से जच्चा बच्चा की गई जान

दो यूनिट खून- 18 हजार देने के बाद 80 हजार रूपए घुस के देने बाद भी अस्पताल से बाहर निकाल दिया और मौके पर मौत हो गई

परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी

चित्रकूट । चित्रकूट के विकास खंड कर्वी के अंतर्गत ग्राम पुरवा तरौहा के मैयादीन यादव अपनी पत्नी सुखरानी को डिलीवरी कराने हेतु एक निजी हॉस्पिटल सोनेपुर कर्वी में भर्ती करा दिया। आपको बतादे की इस हॉस्पिटल में कही भी डाक्टर का न तो नाम लिखा पाया गया और न ही उसकी डिग्री। ऐसे हत्यारे हॉस्पिटल न जाने जनपद में किसकी सह पर अपना मौत का कारोबार कर रहे है। यह भोले भाली गरीबों की जिंदगी भर की खून पसीने से कमाई गई दौलत को लूटने से भी बाज नही आते। सबसे बड़ा प्रश्न तो यह उठता है कि इनको जनपद में किस नेता या अधिकारी का संरक्षण मिल रहा है कि इनपर कोई हाथ ही नही डालता। जच्चा बच्चा की मौत की सूचना पाकर सरदार सेना की बुंदेलखंड प्रभारी, जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष चित्रकूट एवम जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती अस्पताल पहुंची और पीड़ित मइयादीन को उचित न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। साथ ही दोषी डाक्टर व अस्पताल के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही किए जाने के लिए भरोसा दिलाया। उनके साथ मोहित पटेल मंडल प्रभारी सरदार सेना, संजय सिंह पटेल जिला अध्यक्ष चित्रकूट यूथ व परिजन मौजूद रहे। इसके पूर्व भी अस्पताल लापरवाही के चलते कई नवजात की मौत हो चुकी है। उधर, परिजनों द्वारा हंगामा होता देख डाक्टर व स्टाफ भाग निकला। परिजन आरोपी डाक्टर व स्टाफ पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं।
इस संबंध में सीएमओ डा. भूपेश द्विवेदी ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है। नोडल अधिकारी डा. इम्त्यिाज अहमद ने बताया कि प्राइवेट अस्पताल का पंजीयन तो हुआ है। लेकिन जच्चा-बच्चा के मौत की जानकारी नहीं है। इस संबंध में कोई शिकायत आने पर मामले की जांच कराई जाएगी।

रिपोर्ट@ पुष्पराज कश्यप- चित्रकूट

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button