
ललितपुर। आज श्री श्री 1008 श्री वैराबट धाम मंदिर पर हजारिया महादेव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हेतु कलश यात्रा प्रारंभ हुई। यह कलश यात्रा चंडी माता मंदिर से प्रारंभ होकर श्री भैरव धाम मंदिर तक की गई। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुषों ने भाग लिया।
इस अवसर पर वैरावट धाम समिति के प्रमुख नारायण सिंह यादव ने बताया कि श्री श्री 1008 मां के मां संग बराबर धाम समिति ललितपुर के तत्वाधान में श्री श्री 1008 श्री हजारिया महादेव जी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का कार्यक्रम आज दिनांक 22 नवंबर 2021 से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया है। उन्होंने कहा कि कल दिनांक 23 नवंबर को भगवान का अन्नाधिवास होगा। इसके उपरांत दिनांक 24 नवंबर को महाभिषेक एवं प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जाएगा। श्री यादव ने बताया कि दिनांक 25 नवंबर को देव हवन पूर्णाहुति एवं कन्या भोज, भंडारे का आयोजन होगा। श्री यादव ने इस अवसर पर सभी धर्म प्रेमी बंधुओं का आव्हान करते हुए कहा कृपया हजारिया महादेव जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लें।
इस अवसर पर नारायण सिंह यादव, श्रीमती शकुंतला कुशवाहा, विजय यादव, राकेश यादव, मुकेश यादव, मुकुल यादव, श्रीमती कृष्णा देवी शर्मा, राजेश चतुर्वेदी, जगदीश पाठक, महेश चंद पांडे, प्रकाश पान, हरि नारायण चौबे, हिमांशु मिश्रा, नंदू सोनी, संजीव त्रिवेदी, कल्लू कुशवाहा, रमन शर्मा, मुकुल शर्मा, नंदू शर्मा, अजय श्रीवास्तव, बृषभान सिंह, रमेश श्रीवास्तव के अलावा सैकड़ों की संख्या में महिलाएं आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।