कोरोना वायरस और उससे जनित रोग के संक्रमण से बचाव के लिये संस्कृति विभाग द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से किये जा रहे कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं। इनमें रविन्द्र भवन भोपाल में होने वाला 15 मार्च का नाट्य समारोह, 17 मार्च को भारत भवन में प्रस्तावित राष्ट्रीय सम्मान अलंकरण समारोह, 21 से 27 मार्च तक होने वाला इंडिया मून्स आर्ट फेस्टिवल 2020, 25 मार्च को मराठी साहित्य अकादमी, 26 मार्च को सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के सांस्कृतिक कार्यक्रम, रविन्द्र भवन, 31 मार्च में होने वाले उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी के सुर यात्रा कार्यक्रम को स्थगित किया गया है।
वर्तमान में नोवल कोरोना वायरस बीमारी के प्रकरण विश्व के 135 देशों में दर्ज किये गये हैं। आज दिनांक 15 मार्च 2020 को अन्य देशों में 9751 नए प्रकरण में चीन में 18 नए प्रकरण की तुलना में अधिक प्रकरण दर्ज किये गये हैं। भारत में भी अब तक 107 नोवल कोरोना वायरस बीमारी के प्रकरण एवं 2 मृत्यु दर्ज की गयी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा इसे अंतर्राष्ट्रीय महत्व का पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार आज दिनांक 15 मार्च, 2020 तक पूरे विश्व में 1,42,539 प्रकरण दर्ज किये गये। हैं, जिनमें 5393 की मृत्यु हुई है।
संभावित नोवल कोरोना वायरस बीमारी (COVID-19) के सेम्पल की जाँच सुविधा एम्स, भोपाल एवं राष्ट्रीय जनजाति स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान (NIRTH), जबलपुर में उपलब्ध है।