
ललितपुर। मोटर साइकिलों की चोरी कर भय का माहौल व्याप्त करने वाले दो शातिर बदमाशों को पकडऩे में थाना गिरार पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हांसिल की है। पुलिस ने सक्रिय गिरोह के दो बदमाशों को पकड़ा है। पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी की गयी मोटर साइकिलें व एक अवैध तमंचा बरामद किया है। मामले का पटाक्षेप करते हुये पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को प्रभावी तरीके से रोकथाम करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक गिरजेश कुमार के निर्देशन व सीओ महरौनी फूलचंद्र के निकट पर्यवेक्षण में थाना गिरार पुलिस को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में गिरार पुलिस ने गश्त के दौरान दो शातिर बदमाशों को पकडऩे में सफलता हांसिल की है। पुलिस ने दोनों के पास से दो मोटर साइकिलें व निशानदेही पर तीन और मोटर साइकिलें बरामद की है, जबकि एक अवैध तमंचा भी इनके पास से बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि यह आपराधिक इतिहास रखने वाले बदमाशों पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

📞9889199324