महोबा: समाजवादी व्यापार सभा ने दी 11,716 मृतक व्यापारियों को श्रद्धांजलि
समाजवादी व्यापार सभा ने भाजपा के शासन में 2020 में आत्महत्या करने वाले 11,716 व्यापारियों को आल्हा चौक पर कैंडिल जलाकर श्रद्धाजंलि अर्पित की। व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष संतोष साहू ने बताया की एनसीआरबी (NCRB) के हाल ही में (नवम्बर 2021) जारी आंकड़ों के अनुसार 2020 में 11,716 व्यापारियों ने आत्महत्या की। आत्महत्या का मुख्य कारण लौकडाउन से जन्मी आर्थिक तंगी व लोन डिफ़ॉल्ट बताया गया है। 2020 में पहले की तुलना में व्यापारियों में आत्महत्या की प्रवत्ति में लगभग 50 प्रतिशत तंक की बढ़ौतरी देखी गई है। यह भाजपा की व्यापारी विरोधी नीतियों का ही नतीजा है की आज हताशा में ,अपमान से टूट कर, बेउम्मीद होकर व्यापारी आत्महत्या कर रहे है पूर्व राज्य मंत्री सिद्धगोपाल साहू ने कहा की देश में 2020 में व्यापारियों ने सबसे ज़्यादा आत्महत्या की है। यह आत्महत्या का प्रतिशत पहली बार देखने को मिला है जो कि बेहद दुखद है। इन आत्महत्याओं से पता चलता है की भाजपा के राज में भाजपा की नीतियों से व्यापारी कितने हताश हैं, टूटे हैं, परेशान हैं।जिलाध्यक्ष प्रान सिंह यादव ने कहा की भाजपा सरकार की तानाशाही नोटबन्दी, विसंगतिपूर्ण जीएसटी, बगैर तैयारी लौकडाउन, महँगाई, उत्पीड़न , बढ़ते अपराध की वजह से व्यापारी ऐसे कदम उठाने को मजबूर हुए। इन 11,716 व्यापारियों को आत्महत्या के लिए मजबूर भाजपा ने ही किया है। इनकी मौत की ज़िम्मेदार भाजपा की ही सरकार है।
मण्डल उपाध्यक्ष व्यापार सभा सुभाष बाबू चौरसिया ने कहा की भाजपा सरकार में वर्ष 2020 में परेशान होकर आत्महत्या करने वाले 11,716 व्यापारियों के लिए आल्हा चौक पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन कर मांग रखी की मृतक व्यापारियों के परिवारों से भाजपा माफी मांगें क्योंकि व्यापारियों की मौत की उत्तरदायी केवल भाजपा है। जिला महासचिव अवधेश रैकवार ने कहा की व्यापारी समाज में भयंकर आक्रोश है। वरिष्ठ नेता तहिरूद्दीन सिद्दीकी ने कहा की भाजपा व्यापारी सम्मेलन आयोजित कर रही है, जबकि भाजपा की वजह से सबसे ज़्यादा व्यापारी आत्महत्या कर रहे हैं। श्रदांजलि सभा में में पूर्व राज्य मंत्री सिद्ध गोपाल साहू जिला अध्यक्ष प्रान सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष शाहिद अली राजू वरिष्ठ नेता तहिरूद्दीन सिद्दिकी ,जाफिर अंसारी ,जलील पठान ,चंद्रशेखर स्वर्णकार पूर्व जिलाध्यक्ष व्यापार सभा ,रोशन अली नगर अध्यक्ष ,जुनैद गुरु ,सोनू चौरसिया वासिब अंसारी,साहिल अहमद खान ,आकाश शर्मा ,फैजान हाशमी ,अमन ,आनंद द्विवेदी अंकित चौरसिया ,एजाज ,आसिफ अंसारी आदि समाजवादी लोग उपस्थित रहे ।
#Bauchhar_App की डाउनलोड लिंक
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.bauchhar