चरखारी: चाइल्डलाइन के उददेश्यो के प्रति किया लोगो को जागरूक
चरखारी/महोबा- बाल दिवस को प्रारम्भ हुये चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान के तहत सोमवार को चरखारी के श्रीगोवर्धन जू मेला परिसर में चाइल्डलाइन टीम ने स्टाॅल लगाकर लोगो को उददेश्यो की जानकारी दी तथा किसी मुसीबत में फसे बच्चो की जानकारी होने पर तुरन्त 1098 पर काॅल करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान स्टाॅल पहुंचे पालिकाध्यक्ष मूलचन्द्र अनुरागी, उपजिलाधिकारी, एसएचओ शशिकुमार, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख करन सिंह ने चाइल्डलाइन स्टाॅल पर पहुंचकर उददेश्यो की जानकारी ली। इस मौके पर कार्यकर्ताओ ने एसडीएम, पालिकाध्यक्ष, एचएचओ सहित तमाम लोगो को चाइल्डलाइन से दोस्ती बैण्ड पहनाकर दोस्ती का हाथ मिलाया। वहीं अधिकारियो तथा पालिकाध्यक्ष ने मुसीबत की घड़ी में फसे बच्चो की हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। दोस्ती सप्ताह के तहत मेले में आये लोगो को पम्पलेट वितरित कर हर मुसीबत में फंसे बच्चे की मदद के लिए प्रेरित किया। टीम मेम्बर सुधा सैनी ने लोगो को जागरूक करते हुये बताया कि चाइल्डलाइन एक आपातकालीन सेवा है जो बच्चो की मुसीबत की घड़ी में कार्य करती है। उन्होने लोगो से कहा कि यदि आपको कोई भीख मांगता, शोषण से पीड़ित, बाल मजदूरी करता, छोड़ा हुआ सहित अन्य मुसीबत में प्राप्त बच्चा मिलता है तो उसकी मदद के लिए तुरन्त 1098 पर काॅल करे। बता दे कि महोबा में चाइल्डलाइन डायरेक्टर मनोज कुमार के निर्देशन में चाइल्डलाइन का सफल संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत मुसीबत की घड़ी में मौजूद बच्चो को तत्काल मदद पहुंचाकर उनकी सहायता की जा रही है। चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के दौरान चरखारी के गोवर्धनजू मेला पहुंचे कार्यकर्ताओ में जिला समन्वयक दीपक कुमार, टीम मेम्बर सुधा सैनी, अमन साहू, रिंकू द्विवेदी, स्वयंसेवी लीलावती सहित अनेक लोग मौजूद रहे।