खबरबुंदेली

हरपालपुर: कलेक्टर ने रात में कंटेन्मेंट एरिया का किया निरीक्षण, एमपी यूपी बॉर्डर की सीमा पर कर्मचारियों को दिए सख्त निर्देश

*कलेक्टर ने रात में हरपालपुर पहुँचकर कंटेन्मेंट एरिया का किया निरीक्षण व एमपी यूपी बॉर्डर की सीमा का लिया जायजा कर्मचारियों को दिए सख्त निर्देश

*कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा ने हरपालपुर के कन्टेनमेंट जोन का दौरा किया और विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

*दोनों ने फ्लैग मार्च कर लोगों को कोरोना से बचाव हेतु शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन करने का सदेंश भी दिया।

हरपालपुर। जिला छतरपुर के नगर हरपालपुर में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। आज ही हरपालपुर के कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति प्रकाश चंद्र जैन की सागर में दोपहर मौत हो गई। साथ ही शाम को आई कोरोना रिपोर्ट में हरपालपुर में 6 पॉजिटिव पाये गए जिसमे से 5 जैन परिवार के ही है। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह , एसपी सचिन शर्मा ने नगर का दौरा किया तथा कंटेन्मेंट एरिया का जायजा लेते हुए सभी को निर्देश देते हुए कहा कि कंटेनमेंट एरिया में रहने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए और जो भी लोग नियम का पालन न करें उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए ।कलेक्टर ने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ शहर के मुख्य मार्गों मेन रोड रानीपुरा रोड, राजपूत कॉलोनी, गलान रोड ,लहचूरा रोड पर फ्लैग मार्च करते हुए राठ रोड पर एमपी यूपी बॉर्डर की सीमा का निरीक्षण किया तथा वहां पर तैनात पुलिस स्टाफ और स्वास्थ्य कर्मियों को सख्त हिदायत दी कि जिले के बाहर से आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जाए । इस मौके पर एसडीएम विनय द्विवेदी, तहसीलदार बीपी सिंह, एसडीओपी कमल कुमार जैन हरपालपुर थाना प्रभारी दिलीप पांडे व बीएमओ रविन्द्र पटेल, मेडिकल ऑफिसर जगदीश कुमार व सदर पटवारी आशीष पांडेय व नगर परिषद के(उपयंत्री) गगन सूर्यवंशी, सफाई निरीक्षक आशीष सौनाकिया व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

✍️सुनील विश्वकर्मा, हरपालपुर

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button