चित्रकूट : अयोध्या से भरत यात्रा का रामघाट में संतो महंतों ने फूलों की वर्षा कर किया भव्य स्वागत
चित्रकूट । अयोध्या से चली भरत यात्रा बुधवार को तीर्थक्षेत्र पहुंची। इसका जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। भरत मिलाप मंदिर में भगवान राम व भरत जी के मिलाप की लीला देख श्रद्धालु भावविभोर हो गए। पांच दिवसीय भरत यात्रा में अयोध्या से लगभग 200 साधु-संत और महिला श्रद्धालु चित्रकूट पहुंचेद्य सुबह भरत मिलाप मंदिर में भगवान राम और भरत जी के मिलन का एक बार फिर भावुक क्षण जीवंत कर भाई-भाई के प्रेम का संदेश दिया गया। यात्रा भगवान राम की खड़ाऊ लेकर चित्रकूट से अयोध्या लौटेगीद्य बताया गया कि भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या से मणिराम छावनी से यह यात्रा लगातार 60 वर्षों से चित्रकूट पहुंच रही है। यात्रा की अगुवाई कमलनयन दास कर रहे हैं। यात्रा का बजरंग आश्रम गोशाला में महंत अवध बिहारी दास, मनमोहन दास, रामपाल दास, प्रदीप तिवारी,महेंद्र शास्त्री ने स्वागत किया। शाम को रामघाट पहुंची यात्रा में अयोध्या के साधु संतों साध्वियों का चित्रकूट में लगा मेला , रामघाट भरत मंदिर के पूज्य संत दिव्य जीवन दास महाराज द्वारा अयोध्या वासियों का किया गया भव्य स्वागत, तोता मुखी हनुमान मंदिर के संत मोहित दास , रामायणी कुटी संत, कामतानाथ मंदिर के संत मदनदास महराज, संत रामहृदय दास महाराज, भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे, दिनेश तिवारी, अश्वनी अवस्थी, रामेंद्र गौतम, बुन्देली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, आदि शामिल रहे ।
राम धुन में खूब नाचे संत:श्रीराम धुन में अपने आप को रोक नहीं पाते संत और खूब झूमे। भारत यात्रा के दौरान रामघाट में राम धुन बजी तो मंच में विराजमान संत रामधन में अपने आप को रोक नहीं पाया और खूब झूमे।
भरत मंदिर में हुआ यात्रा का भव्य स्वागत वह भंडारे का आयोजन: इसके बाद मां मंदाकिनी गंगा आरती का आयोजन किया गया। उसके बाद भरत मंदिर रामघाट में दिगंबर अखाड़ा के महंत दिव्यजीवन दास महाराज ने यात्रा का फूल मालाओं व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत कर सभी संतो को स्वागत किया। इसके बाद देर शाम भरत मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सभी साधुसंतो ने प्रसाद ग्रहण किया ।
पुष्पराज कश्यप, चित्रकूट