महोबा : पुलिस महानिरीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंप कर की कार्यवाही की मांग
महोबा। ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन उत्तर प्रदेश महोबा इकाई एवं चित्रकूट मंडल इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार के रोज पुलिस महानिरीक्षक बाँदा से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस महानिरीक्षक के0 सत्यनारायण से मुलाकात के दौरान महिला पत्रकार रोली गुप्ता के उत्पीडऩ के सम्बंध में उनको सौपे गऐ शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि महोबा भाजपा मीडिया प्रभारी शशांक गुप्ता एवं उसके पिता द्वारा पत्रकार रोली गुप्ता के साथ बीच सड़क में बाल पकड़कर बुरी तरह मारपीट की गई एवं उसके साथ बदसलूकी भी की गई।
प्रतिनिधि मंडल के साथ पीडि़त महिला पत्रकार रोली गुप्ता द्वारा आई0जी0 बाँदा को सौपे गए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि मैं आवश्यक कार्य से एक हफ्ते को दिल्ली गई हुई थी जब दिनांक 14 नवम्बर 2021 को वापस घर लौटकर आई तो भाजपा मीडिया प्रभारी शशांक गुप्ता एवं उसके ने मेन गेट पर अवैध निर्माण करा लिया है जबकि एसडीएम सदर का अवैध निर्माण को रोकने का आदेश था इसके बावजूद सत्ता की हनक में गेट में अवैध निर्माण कर लिया है। पीडि़त पत्रकार रोली गुप्ता ने आई0जी0 बाँदा को सौपे प्रार्थना पत्र में बताया कि जब 14 नवम्बर को सुबह गेट से प्रार्थिया बच्चों के लिए नाश्ता लेने के लिए निकल रही थी तो तभी बाहर खड़े बीजेपी मीडिया प्रभारी शशांक गुप्ता के पिता जयनारायण गुप्ता उर्फ इंदी ने मुझे गाल पर जोर से थप्पड़ मार दिया और मुझे धकेल कर अंदर कर दिया जिससे मैं जमीन पर बुरी तरह गिर गई। गिरने के बाद जब मैं बाहर की ओर निकली तो पास में खड़े भाजपा मीडिया प्रभारी शशांक गुप्ता ने मेरे बाल पकड़ मुझे बीच सड़क में सरे राह बुरी तरह मारा पीटा और मेरे साथ बदसलूकी की है। मारपीट की घटना भूपेंद्र चौरसिया व बबलू आदि ने देखा व सुना है। पत्रकार रोली गुप्ता ने आई0जी0 को सौपे शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस अधीक्षक महोबा के यहां गई थी जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है। संपूर्ण मामले की जानकारी प्राप्त करने के बाद पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम मंडल बाँदा के0 सत्यनारायण ने ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल व पीडि़त महिला पत्रकार रोली गुप्ता को न्याय का पूरा भरोसा दिया है और यह आश्वासन दिया है कि दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी वह चाहे कितने प्रभावशाली क्यो न हो आपके साथ न्याय होगा। आई0जी0 बाँदा के आश्वासन पर प्रतिनिधि मंडल ने व पीडि़त पत्रकार रोली गुप्ता ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के मंडल अध्यक्ष मुहम्मद यूनुस खान, जिलाध्यक्ष बाँदा मदन गुप्ता, मंडल महासचिव राकेश गुप्ता, मंडल महासचिव राहत खान, जिला संयुक्त सचिव अनिलबाबू, रोली गुप्ता, शिवम सिंह बाँदा आदि ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
भरत त्रिपाठी, महोबा