बीजेपी ने मध्यप्रदेश में हो रही संवैधानिक नियुक्तिओं पर सवाल उठाए हैं , इस सम्बन्ध में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर एक पत्र सौंपा पत्र ने बीजेपी नेताओं ने लिखा है की
मध्यप्रदेश की वर्तमान सरकार अल्पमत की सरकार है l आपने स्वयं माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिख कर बहुमत सिद्ध करने का अवसर प्रदान किया है, परन्तु वर्तमान सरकार विभिन्न बहानों से बहुमत परिक्षण से बचाती आ रही है l
अल्पमत की सरकार लगातार ऐसी नियुक्तियां करती जा रही है ,जिसमें से कई नियुक्तियां संवैधानिक प्रकृति की हैं, एवं जिनका निश्चित कार्यकाल होता है l
यथा अध्यक्ष राज्य महिला आयोग ,अध्यक्ष राज्य युवा आयोग ,सदस्य म. प्र. लोकसेवा इत्यादि l
मान्यवर , अनुरोध है की ऐसे संवैधानिक संकट के समय कोई भी महत्वपूर्ण नियुक्ति या स्थानन्तरण का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 163 एवं 166 के तहत राज्यपाल में निहित होता है l अतः कृपया कमलनाथ सरकार को निर्देशत करें की वे उन अधिकारों का दुरूपयोग वर्तमान अल्पमत की स्थिति में न करें l
आपसे यह भी अनुरोध है की विगत 03 दिवस में अल्पमत की कमलनाथ सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों पर रोक लगाने की कृपा करें l धन्यवाद l