भोपाल। प्रसिद्द बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि बिगड़ते पर्यावरण से हम सबको चिंता करने की जरूरत है। वे खुद इस बात से डरती हैं कि शादी के बाद वे आने वाली पीढ़ी को कैसी दुनिया देकर जाएँगी। दरअसल भूमि भोपाल के बोट क्लब पहुंची थी।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्लॉस्टिक डोनेशन सेंटर शुरू किया गया है। प्रसिद्द फिल्म अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने इस अभियान का शुभारम्भ भोपाल के बोट क्लब पर किया। इस कैंपेन के जरिये लोगों को अपने घर से प्लास्टिक कचरे को दान करने के लिए प्रेरित किया जायेगा। इकठ्ठा किया गया प्लास्टिक रीसायकल करके दोबारा इस्तेमाल में लाया जा सकेगा। बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने किया सेल्फी पॉइंट का शुभारंभ
इसके साथ ही बोट क्ल्ब पर सेल्फी पॉइंट का भी शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर भोपाल तरुण पिथोड़े , ,डीआईजी इरशाद वली और नगर निगम कमिश्नर बी विजय दत्ता मौजूद रहे।