टीवी शो में भक्त ने दई पेट्रोल की मंहगाई पे सफाई

सचिन चौधरी @बुंदेली बौछार

हमाये साहेब कोनऊं काम बिना सोचे समझे नईं करत। भक्त भी भक्ति में ऐसे लीन रत के मानों जो प्रभु ने के दई सो के दई। अब हमने एक भक्त से पूछी के भाई जे बताओ कि पेट्रोल डीजल की मंहगाई काय बढ़ा गए। भक्त जी चटक गए और उन्होंने पेट्रोल डीजल की मंहगाई के एक नहीं बल्कि पूरे दस फायदे गिना दये। सुन के हमने प्रणाम करे और आप भी करहो

1 – प्रदूषण भी कौनऊं चीज के नईयां। हर तरफ ससुर धुंआ। एक तरफ तो हमाये साहब उज्ज्वला योजना से धुंआ पे रोक लगा गए और तुम्होरें खामखां धुंआ फैला गए गाड़ियां चला के।
2 – दरसअल साहब ने फिट रहवे को चैलेंज स्वीकार करे है। अब साहब फिट रेहें और अपने देश की जनता खों अनफिट रखें , ऐसो अच्छो न लगे। साहब तो भगवान के अवतार हैं सो वे तो हवाई जहाज में घूम के भी फिट हैं मनों तुम्होरें तो ससुर आम आदमी हो सो साइकिल से चलो। साइकिल की सवारी खों बढ़ावा देवे के लाने जे पेट्रोल के दाम बढे हैं।
3 – देख रये , ई साल गर्मी कितनी कर्री पर रई। बिना नौतपा के लू -लपट जान से निकर रई।आम जनता के स्वास्थ्य की चिंता है हमाये साहब खों। मंहगाई के चलते न गाडी में पेट्रोल हुईए और न लोग घर से बाहर निकरें और न उन्हें लू लपट को डर हुईए।
4 – साहब की सरकार में टमाटर देखो कितने सस्ते हो गए। साहब 2022 तक ऐसी गाड़ी लांच कर रये जो टमाटर के सूप से चलहे। पाकिस्तान से चीनी तो आ गई अब ऐसी गाडी इस्लामाबाद में बन रई। उतईं से सीधे राष्ट्रवादी गाड़ी इम्पोर्ट हुईए , टोमेटो सूप से चलवे वारी
5- एक राजा राम मोहन राय हते जिन्होंने सती प्रथा समाप्त करी ती और एक हमाये साहब हैं जो पेट्रोल के भाव बढ़ा के दहेज़ प्रथा ख़त्म कर देहें। वो ऐसे के पेट्रोल डीजल इत्तो मंहगा हो जेहे कि दूल्हा की औकात न बचहे पेट्रोल डलवाये की। जब पेट्रोल न डला पेहे सो ससुर दहेज़ में कार और मोटरसाइकिल का घुइयां छीलवे खों मांगहे
6 – अब सुनो गुरु तुम्हे पेट्रोल की मंहगाई की आखिरी गोपनीय बात बताएं। पेट्रोल मंहगी करे की जा योजना हिंदुओं खों तो स्वस्थ बनेहे  और उन सेकुलरों खों बेरोजगार बनेहे। वो ऐसे के  ज्यादातर पंचर और गाड़ी रेपेरिंग की दुकानें उनई वर्ग विशेष के लोगों की हैं , अब अगर पेट्रोल डीजल मंहगो हो जेहे , सो लोग गाड़ी ने चलाहें , गाड़ी चले नईं तो पंचर न हुईए पंचर न हुईए तो  बेरोजगार हो जेहें
तो बताओ है न हम सबके लाने गर्व की बार , अब जल्दी से जल्दी ई मैसेज खों हर हिन्दू के मोबाइल तक पहुंचा दो ,, शेयर करो हिन्दू  राष्ट्र बनाओ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *