आस्थाउत्तर प्रदेशखबरबुंदेली

बरुआसागर : तीन दिवसीय संगीतमय रामचरितमानस पाठ का समापन हुआ

बरुआसागर। नगर के लाला कुँआ, संकटमोचन हनुमान जी के मंदिर पर चल रहे तीन दिवसीय संगीतमय रामचरितमानस पाठ का समापन हवन पूजन व प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हो गया। बीस वर्षों से प्रति वर्ष अनवरत चले आ रहे मानस पाठ में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मानस का श्रवण-वाचन करके पुण्य लाभ अर्जित किया। तीन दिन तक चले भव्य कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आई रामयणियों की टोलियों ने हारमोनियम, ढोलक, मंजीरे की सुर लहरियों व संगीत की तान के साथ मानस पाठ करते हुए भक्तों को मानस गंगा में डूबने उतराने पर विवश कर दिया। वहीं मंदिर पर चल रहे भंडारे में प्रतिदिन मानस पाठ कर रहे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री हनुमान जी के चरण सेवक व कार्यक्रम के संयोजक पंडित राकेश बिरथरे ने बताया कि अगले वर्ष मानस पाठ कार्यक्रम के इक्कीस वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम को और भी भव्य रूप प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर पंडित भगवानदास पांडेय, पंडित धीरेंद्र तिवारी मोनू व नगर के तमाम सहयोगी व श्रद्धालुओं ने अपना योगदान देकर पुण्य लाभ अर्जन किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button