उत्तर प्रदेशखबर

महोबा : सदर विधायक ने मुख्यमंत्री योगी को सौंपा क्षेत्र के विकास का प्रस्ताव

महोबा। सदर विधायक महोबा राकेश गोस्वामी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उनके समक्ष क्षेत्र के विकास का प्रस्ताव प्रस्तुत किया और उन्हें क्षेत्रीय जनता की समस्याओं से रूबरू करवाया 7 विधायक के प्रस्ताव में विधानसभा क्षेत्र के देवस्थानों में से एक श्री गोरखनाथ जी महाराज की तपोस्थली गोरखगिरि पर रोप वे की स्थापना कर विकास कर पर्यटन से जोडऩे, कबरई ग्राम पचपहरा ( तिन्दुहि ) के पास सिचाई के कोई माइनर न होने कारण लगभग 900 एकड़ भूमि असिंचित रह जाती है जिसके लिए अर्जुन सहायक परियोजना की मुख्य नहर से माइनर निकाले जाने हेतु, कबरई में क्रेसर मंडी ग्रिड आवेदित टेंडर तत्काल खोले जाने व खनन पट्टो की पर्यावरण मंजूरी, क्षेत्र में वन्यजीव व जंगली सुअरों से किसानों की फसलों की सुरक्षा हेतु बृहद कार्य योजना, अर्जुन सहायक परियोजना के अंतर्गत अर्जुन बांध से बड़ीबंधी की 6 कि0 मी0 की पूर्णकालिक परियोजना को आदेशित किये जाने के सम्बन्ध में, जनपद महोबा 200 बेड के जिला चिकित्सालय व ड्रामा सेण्टर के निर्माण कार्य योजना को गतिशीलता प्रदान करने के सन्दर्भ में, कबरई बांध उच्चीकरण बाय तटबंध से ऊंटिया धरौंध माइनर निकाले जाने समेत तमाम मांगो को प्रमुखता से मुख्यमंत्री के समक्ष रखा है 7 मुख्यमंत्री ने सदर विधायक के सभी प्रस्तावों पर विचार विमर्श कर अतिशीघ्र कार्यों को पूरा करने का करने का आस्वासन दिया है।
भरत त्रिपाठी, महोबा

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button