उत्तर प्रदेशखबर

बरुआसागर: बीमार साथी को मदद न मिलने से नाराज़ संविदा कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

बरुआसागर। एक वर्ष पूर्व विद्युत पोल से गिरे संविदा कर्मी को कंपनी और विभाग की ओर से सहायता राशि न मिलने से उसका परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया है। संविदा कर्मी को राहत राशि न मिलने से नाराज अन्य संविदा कर्मचारियों ने शुक्रवार को विद्युत उपकेन्द्र पर धरना देते हुये कार्य बहिष्कार कर दिया। मालूम हो कि गत वर्ष एक नवम्बर को संविदा लाईन मेन वीरेंद्र कुशवाहा लाइन की मरम्मत करने के दौरान अचानक विद्युत पोल से गिर गया था जिसके चलते उसको आयी गम्भीर चोटो के कारण उसने बिस्तर पकड़ लिया, उसके इलाज में भी काफी पैसा खर्च हो गया है, जिससे उसका परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया है। अपने साथी को विभागीय एवम कम्पनी की ओर से कोई मदद नहीं दिए जाने के चलते संविदा कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करते हुये वीरेंद्र को आर्थिक मदद किये जाने की मांग की है। इस दौरान धरने पर रूपसिंह परिहार, महेंद्र कुशवाहा, अनिल नायक, राजभर, परशुराम, शंकरलाल,भगवत रायकवार, सुनील वैद्य, कैलाश, अनिल रायकवार मौजूद रहे। इस संबंध में अवर अभियंता शिखरचंद वर्मा ने बताया कि संविदा कर्मचारियों की अधिशाषी अभियंता से बात कराई गई है, उनके आश्वासन देने पर फिलहाल  संविदा कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार वापिस ले लिया है। शनिवार को अधिशाषी अभियंता से इस संबंध में मिलने के बाद संविदा कर्मचारियों द्वारा आगे की रणनीति बनाई जायेगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button