खबरखेल जगत

फाइनल हारने के बाद PAK टीम का बुरा हाल, शाहीन के लिए बेहद बुरी खबर

दोस्तों पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी टी 20 वर्ल्डकप के फाइनल मैच में मेलबर्न में इंग्लैंड के खिलाफ चोटिल हो गए थे और यही कारन भी बताया जा रहा हैं की पाक बाहर हुआ लेकिन दोस्तों वो एक कहावत हैं की हार के सौ बाप होते हैं कुछ ऐसा ही पाकिस्तान के साथ हो रहा हैं की हार का ठीकरा कोई अपना माथे नहीं फोड़ना चाहता,और इसी मैच के बाद शाहीन शाह अफरीदी चोट के बाद दो सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं दोस्तों शाहीन अफरीदी को दो सप्ताह के रिहैब की सलाह दी गई है वहीँ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में जानकारी दी, शाहीन अफरीदी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल के दौरान हैरी ब्रुक का कैच लेते हुए अजीब तरह गिरे थे और विशेषज्ञों को डर था कि अगर पीसीबी ने चोटिल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की उचित देखभाल नहीं की तो यह उनके करियर को प्रभावित कर सकता है

फाइनल हारने के बाद पाकिस्तान टीम का बुरा हाल

शाहीन शाह के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि चोट उतनी ही गंभीर थी, जितनी पहले की उम्मीद थी. पाकिस्तान के लिए टीम के प्रस्थान से पहले किए गए स्कैन ने साफ किया है कि चोट के कोई संकेत नहीं थे और घुटने की परेशानी लैंडिंग के दौरान जबरन घुटने के लचीलेपन के कारण होने की संभावना थी पीसीबी ने कहा, ‘पीसीबी के चीफ मेडिकल अफसर, डॉ. नजीबुल्लाह सूमरो और ऑस्ट्रेलियाई घुटने के विशेषज्ञ डॉ. पीटर डी’एलेसेंड्रो के बीच स्कैन पर चर्चा की गई और पीसीबी यह जानकर आश्वस्त हुआ कि कोई चोट नहीं थी. बाएं हाथ का तेज गेंदबाज बेहतर महसूस कर रहा है,

अफरीदी के लिए आगे की राह मुश्किल

पीसीबी ने कहा कि शाहीन अफरीदी एक रिहैब और कंडीशनिंग कार्यक्रम से गुजरेंगे, जिसे पाकिस्तान लौटने के कुछ दिनों बाद नेशनल हाई-परफॉर्मेस सेंटर में उनके घुटने को मजबूत करने के लिए डिजाइन किया गया है. इससे पहले, पीसीबी के एक पूर्व मेडिकल अफसर ने स्थानीय मीडिया से कहा था कि अगर उचित सावधानी नहीं बरती गई तो शाहीन अफरीदी के लिए आगे की राह खतरे में पड़ सकती है और इसके लिए शाहीन को हर कदम बड़े फूंक फूंक कर रखना होगा। जुलाई में, शाहीन अफरीदी को घुटने में चोट लग गई थी और कड़ी मशक्क्त के बाद तेज गेंदबाज पूरी तरह से ठीक हो पाया था।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button