अभिषेक भार्गव ने लोकसभा की दावेदारी वापस ली
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के पुत्र और भाजपा नेता अभिषेक ( दीपू ) भार्गव ने लोकसभा से अपनी दावेदारी वापस ले ली है.. इस संबंध में उन्होंने देर रात सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया है.. आप भी पढ़िये क्या लिखा है अभिषेक भार्गव ने
आदरणीय मोदी जी और आडवाणी जी के वंशवाद के विरूद्ध दिए गए बयान के बाद स्वयं में अपराधबोध महसूस कर रहा हूँ।इतने बड़े संकल्प को लेकर पार्टी राष्ट्रहित में एक युद्ध लड़ रही है और सिर्फ अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए उस संकल्प की सिद्धि के रास्ते मे रुकावट बनू यह भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते मेरा स्वाभिमान मुझे इजाजत नहीं देता ।
बुंदेलखंड की तीनों सीटो दमोह,सागर,खजुराहो से विचारार्थ मेरा नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेज गया है।मुझे इस लायक समझने के लिए सभी पार्टी के वरिष्ठजनो का में हृदय से कोटि कोटि आभार व्यक्त करता हूँ परंतु आज पुनः जैसा कि मैंने कुछ दिन पूर्व ही सार्वजनिक तौर पर कहा था कि परिवारवाद का कलंक लेकर में राजनीति नहीं करना चाहता हूं। अतः वंशवाद और परिवारवाद के खिलाफ राष्ट्रहित और पार्टीहित में लोकसभा की दावेदारी से में स्वयं को पृथक करते हुए अपनी दावेदारी वपिस लेता हूँ।मेरे स्थान पर पार्टी के किसी अन्य समर्पित कर्मठ कार्यकर्ता के नाम पर पार्टी विचार करे यही निवेदन है ।
धन्यवाद
